-25 हजार इनामी बदमाश को सिगरा पुलिस ने रिवाल्वर के साथ दबोचा

VARANASI

हंडिया के व्यापारी का अपहरण करने के मामले में साजिशकर्ता 25 हजार के इनामी बदमाश को सिगरा पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है। उसके गिरोह के पांच सदस्यों के पकड़े जाने के बाद से वह भूमिगत था। शनिवार को चेतगंज सीओ अंकिता सिंह आरोपी को मीडिया के सामने ले आई। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को प्रयागराज के हंडिया निवासी कारोबारी बंसत लाल जायसवाल के अपहरणकांड में वांछित बड़ागांव निवासी बदमाश लल्ला पांडेय (22 वर्ष) की तलाश चल रही थी। रोडवेज चौकी इंचार्ज मिर्जा रिजवान बेग को शुक्रवार की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बदमाश लहरतारा सनबीम स्कूल की ओर से सिगरा आ रहा है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया, पुलिसकर्मियों को देख बदमाश ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी पर सारनाथ, रोहनिया और प्रयागराज में हत्या के प्रयास, लूट, अपरहरण समेत आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। व्यापारी अपहरण कांड के बाद से ही प्रयागराज की पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई अभय सिंह, विनय कुमार सिंह, सतीश मिश्रा शामिल रहे।

पकड़े जा चुके है साथी

व्यापारी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह में शामिल लल्ला पांडेय के पांच अन्य साथियों को प्रयागराज पुलिस ने बीते दिनों जंसा थाना एरिया से गिरफ्तार किया था। आरोपियों में चोलापुर निवासी बृजेश मिश्रा, सुसुवाही निवासी राजा दूबे व रोशन सिंह, बड़ागांव निवासी आकाश मौर्या व रोहनिया निवासी विनीत उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Inextlive