-बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

-एसएसपी ने कपसेठी थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

विशेश्वरगंज में कारोबारी से लूट के बारह घंटे भी नहीं बीते थे कि बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कपसेठी थाना इलाके में फाइनेंसकर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये। फायरिंग के बाद बदमाशों ने पीडि़त के बाइक की चाभी भी निकाल ली। रात करीब साढे़ आठ बजे घटी घटना से नाराज एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कपसेठी थना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया।

वसूली कर लौट रहा था

कपसेठी थाना के तिलवार गांव निवासी अनुराग सिंह उर्फ सनी फाइनेंस कम्पनी में रिकवरी का काम करता है। बुधवार को भदोही से वसूलीकर कर वापस शाम को अपने घर लौट रहा था। साईपुर के आगे सियरहां गांव के पास पहुंचा तो पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर तीन बदमाश आए और रोक लिया। तभी एक बदमाश ने असलहा सटाते हुए बैग छीनने की कोशिश करने लगा। छीनाझपटी में बदमाश ने फायरिंग कर दी। इस बीच अनुराग ने बैग छोड़ दिया। बदमाश बाइक पर बैठे और जाते समय अनुराग के बाइक की चाभी भी निकाल भागे। अनुराग ने बताया कि बैग में एक लाख 41 हजार चार सौ रुपयेथे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसीआरए एमपी सिंह और एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ मौके पर पहुंच घटना की जांच। क्राइम ब्रांच की टीम ने पीडि़त अनुराग को साथ लेकर हाईवे के कई ढाबों पर छापेमारी की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Posted By: Inextlive