गिरफ्तार आरोपी के जिंदा या मृत होने के फेर में 2 घंटे तक पसोपेश रही पुलिस।


patna@inext.co.in
PATNA : करीब दो साल से जिसे लोग मरा हुआ मान रहे थे मंगलवार को पुलिस ने उसे जिंदा पकड़ लिया। दरअसल, इलाहाबाद बैंक के कैश वाहन से वर्ष 2017 में 45 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी सिप्पु को गिरफ्तार किया तो पुलिस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह वास्तव में सिप्पु ही है। दरअसल, कैश वैन लूटने के बाद उसने खुद को मृत होने की अफवाह फैला दी थी। ऐसे में पुलिस को भी यकीन करना मुश्किल था। वो जिंदा है या मुर्दा। इसके लिए पुलिस को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी तब पुलिस इस निर्णय पर पहुंची कि ये जिंदा है। पुलिस से बचने के लिए इसने खुद को मृत होने का अफवाह फैलाया था। मामले में पुलिस सिप्पु के साथ-साथ चार 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।2 पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद


पटना एसएसपी गरिमा मलिक को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि पुराने बदमाश किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद तत्काल एसएसपी मलिक ने एसपी ईस्ट के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इसके बाद टीम ने धनरूआ थाना क्षेत्र में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस दो बाइक बरामद हुआ। आंध्र प्रदेश की जेल में बंद था सुजीत सिप्पु के अन्य साथी सुजीत से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि वो हाल में आंध्र प्रदेश की जेल में से छूट कर आया है। इस पर दीघा, पाटलिपुत्र, बिहटा, गांधी मैदान, आरा जिला सहित दर्जनों अपराध दर्ज है। संतोष उर्फ निम्मी पर एक दर्जन अपराध दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के यहां दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट की योजना बनी थी। उनका स्टाफ और ज्वेलर्स का पुराना ड्राइवर भी इसमें मिला हुआ था। क्या है कैश वैन लूट मामला बहार की राजधानी पटना के धनुरुआ प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव के समीप 29 अगस्त 2017 को इलाहाबाद बैंक के एक कैश वाहन से 45 लाख रुपए लूट लिया था। मामले में पुलिस ने पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उसी समय से सिप्पु फरार चल रहा था। उसने अपने मरने की अफवाह फैला दी थी। इस कारण पुलिस सिप्पु की गिरफ्तारी को बड़ा कामयाबी मान रही है। ये सामान हुए जब्त2 देशी पिस्टल8 जिंदा कारतूस2 बाइक

8 मोबाइल
पर्स छीनकर भाग रहे लुटेरे से अकेले भिड़ी महिला, दबोचकर किया पुलिस के हवालेये आरोपी हुए गिरफ्तार * सिप्पु कुमार उर्फ सिंधु निवासी दरियापुर थाना पिपरा जिला पटना। * संतोष कुमार उर्फ निम्मी निवासी पनपुरा थाना धनरूआ जिला पटना। * सुजीत पिता अर्जुन यादव निवासी कुर्जी मोड़ थाना दीघा जिला पटना। * राजेश कुमार निवासी भीमपुरा थाना मसौढ़ी जिला पटना। * फुलेंद्र कुमार पिता सुब्बा राय निवासी गोनवां थाना नौबतपुर जिला पटना।* चंदन कुमार पिता मोहन निवासी* रहीम पुर थाना परसा बाजार पटना।* अमन कुमार पिता नवल किशोर* गुप्ता निवासी आनंदपुरी थाना* पाटलिपुत्र जिला पटना।

Posted By: Mukul Kumar