RANCHI : झारखंड पुलिस इन दिनों नक्सली संगठन से ज्यादा आपराधिक गिरोह से परेशान है। यहां ऐसे कई आपराधिक संगठन हैं जो लेवी के नाम पर हत्या के साथ-साथ वाहनों को फूंकने व फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। खास बात है कि राह से भटके युवक अपने-अपने इलाकों में गैंग बनाकर छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। युवकों का आपराधिक गिरोह व्यवसायियों व ठेकेदारों से लेवी की अवैध वसूली का काम करता है।

वाहन व सामान आग के हवाले

आपराधिक गिरोहों के द्वारा नक्सली संगठनों से ज्यादा लेवी वसूलने के लिए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इनके निशाने पर सबसे ज्यादा ठेकेदार, बिल्डर और कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं। वे साइट पर जाकर कंस्ट्रक्शन कंपनियों के वाहनों और सामानों को न सिर्फ फूंक रहे हैं बल्कि काम करने वाले लोगों की पिटाई भी जमकर करते हैं।

नक्सली संगठन से अलग बना रहे आपराधिक गैंग

वाहनों में आग लगाने वाले गिरोह में शामिल कई अपराधी पहले कभी नक्सली और उग्रवादी संगठनों के लिए काम करते थे। लेकिन अब नक्सली और उग्रवादी संगठन से हटकर अपना गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिनका काम विकास कायरें में लगे वाहनों में आग लगाकर लेवी वसूलना है।

हालिया दिनों की घटनाएं

15 फरवरी 2019

चाईबासा जिले के चक्त्रधरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रोबगा गांव में रात को आये अज्ञात अपराधियों द्वारा सड़क निर्माण कर रहे संवेदक का मिक्शर मशीन आग के हवाले कर दिया गया।

10 फरवरी 2019

चाईबासा के चक्त्रधरपुर के ईचाकुटी में अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

5 फरवरी 2019

लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के रानी अंबा एवं मुरसेरवा के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जिससे ट्रक पूरी तरीके से जलकर राख हो गया।

3 फरवरी 2019

पलामू जिले में आरसीसी नाम के संगठन ने जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननदोहर में रात में एक निजी माइंस में जमकर उत्पात मचाया और आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी।

1 फरवरी 2019

चक्रधरपुर थाना अंतर्गत लोटापहाड़ स्थित बाइपी पंचायत के सोमरा गांव में अपराधियों ने पुलिया निर्माण करा रही ठेका कंपनी के 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कंपनी के कर्मचारी योगेश महतो के सिर में गोली मार दी। उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive