ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब : हथियारबंद चार अज्ञात नकाबपोश लूटेरों ने पिस्टल का भय दिखाकर दो रेलवे स्टेशनों हैदरनगर व कोसीआरा के कैश काउंटर को लूट लिया। घटना मंगलवार की देर रात की है। लुटेरों ने हैदरनगर रेलवे स्टेशन से 10 हजार 795 व कोसीआर रेलवे स्टेशन से 3 हजार 335 रुपए लूट लिए। इस सप्ताह कोसिआरा रेलवे स्टेशन से लूट की यह दूसरी घटना है। घटना से रेल कर्मियों व यात्रियों में भय का माहौल है। घटना के संबंध में हैदरनगर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर राज किशोर ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजकर 18 मिनट पर हैदरनगर रेलवे स्टेशन से एक यात्री ट्रेन 53357 के गुजरने के तुरंत बाद ही 12 बजकर 22 मिनट पर चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे स्टेशन कार्यालय में प्रवेश किया। दो लुटेरों ने उनकी कनपट्टी में रिवाल्वर सटाकर कैश कांउटर खुलवाया। उन्होंने बताया कि कैश काउंटर से टिकट बिक्री के 10 हजार 795 रुपए लेने के बाद धमकी दी कि अगर 4 बजे सुबह से पहले किसी को खबर दी तो अंजाम भुगतना होगा। घटना के समय स्टेशन का पोटर श्रीराम किशुन यादव डाउन माल गाड़ी को मेमो देने गया था।

कोसीआरा स्टेशन पर भी लूट

हैदरनगर रेलवे स्टेशन से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोसीआरा रेलवे स्टेशन में भी हैदरनगर की घटना के बाद लुटेरों ने स्टेशन के कैश काउंटर से रिवाल्वर के बल पर 3 हजार 335 रुपए लूट कर फरार हो गए। कोसीआरा रेलवे स्टेशन में एक सप्ताह के अंदर लूट की यह दूसरी घटना है। घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट जपला के एसआई दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी 8 घंटे बाद उपस्थिति दर्ज करा कर चलते बने। दो स्टेशन पर अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद यहां काम करनेवाले स्टाफ्स में हड़कंप है।

Posted By: Inextlive