- दिन दहाड़े कमला नगर कोठी में बदमाशों का धावा

- कोठी स्वामी की बेटी को पकड़ कर की पिटाई

- शोर होने पर छत के रास्ते भाग निकले बदमाश

आगरा। थाना न्यू आगरा कमला नगर में नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े कोल्ड स्टोर स्वामी के मकान पर धावा बोल दिया। घर में अकेली बेटी को बंधक बना लिया। कैंची से हमला कर उससे लॉकर की चाबी ली और नगदी जेवर लूट लिए। बदमाशों ने लॉकर खोलने से पहले हाथों में ग्लब्स पहन लिए थे जिससे फिंगर प्रिंट न मिल सकें।

बाजार गए थे मां बेटे

कमला नगर, डी-22 निवासी नीलम शर्मा के पति धर्मेद्र शर्मा की मृत्यु हो चुकी है। इनका खंदौली में कोल्ड स्टोर है। घर में मां नीलम के साथ बेटा गौरव, बेटा आयुष व बेटी सोनाली रहते हैं। सोनाली 12वीं की छात्रा है। शुक्रवार की दोपहर नीलम शर्मा बेटे के साथ बाजार गई थीं। वारदात के समय आयुष घर में बेटी अकेली थी। घर में पालतू श्वान भी है। दोपहर करीब एक बजे बेटी बाहर गैलरी में डॉग को खाना खिला रही थी।

बाउंड्री लांघ कर आए बदमाश

सोनाली के मुताबिक दो युवक बाउंड्री लांघ कर अंदर आ गए। उन्होंने कपड़े से मुंह को छिपाया हुआ था। डॉग उन पर भौंका पर वे दोनों सोनाली को पकड़ कर अंदर ले गए और अंदर से कुंदी लगा दी। डॉग गैलरी में रह गया। बदमाश उसे अंदर ले गए और उसका मुंह बांधने का प्रयास किया। ऊपर के पोर्शन में ले जाकर बदमाशों ने उससे अलमारी की चाबी मांगी। इसके बाद ग्लब्स पहन लिए।

मां को फोन कर बताया

बदमाशों ने सोनाली को डराने के लिए बाउल जमीन में दे मारा। वह टेबिल के नीचे छिप गई तो बदमाशों ने उसे खींच कर बाहर निकाला। उसी दौरान किचिन में रखे फोन पर मां का फोन आ गया। बदमाश अलमारी खंगालने में बिजी थे। सोनाली ने फोन रिसीव कर चीखना शुरू कर दिया। इस पर मां-बेटे घबरा गए। दोनों घर की तरफ चल दिए। बेटी ने फिर से कमरे में जाकर मां को कॉल किया और बोला कि कोई है। इसके बाद बदमाश ने मोबाइल छीन कर जमीन पर दे मारा।

कैंची से कर दिया हमला

सोनाली के मुताबिक बदमाशों ने उस पर कैंसी से हमला कर दिया। वह बुरी तरह घबरा गई। उधर बेटे ने पास के दुकानदार को कॉल कर दिया। दुकानदार ने घर के बाहर आकर शोर कर दिया। बदमाशों ने सोनाली से शोर मचाने को मना कर दिया। इसके बाद एक बदमाश छत पर गया लेकिन दरवाजे पर ताला लगा था। इसके बाद सोनाली से छत की चाबी ली और ताला खोल कर दोनों बदमाश भाग निकले। आसपास के लोग छतों से होते हुए वहां पर आ गए और सीढि़यों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। लोगों की लगा कि बदमाश अंदर हैं। लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी।

मौके पर पहुंची टीम

सूचना पर थाना न्यू आगरा फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। लूट में गए माल में अभी साफ-साफ कुछ नहीं बताया है। परिजनों का कहना है कि अनुमानित 50 हजार रुपये व सोने-चांदी का अभी आकलन किया जा रहा है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर चल रही है।

Posted By: Inextlive