सेंट एंड्रयूज कॉलेज के पास सरेशाम हुई घटना से सनसनी।


gorakhpur@inext.co.inGORAKHPUR : शहर में पुलिस पर बदमाश भारी पड़ रहे हैं। चुनाव में असलहा जमा कराने के फरमान के बावजूद मनबढ़ों के हाथ में बंदूक और राइफलें नजर आ रहीं हैं। शनिवार दोपहर सेंट एंड्रयूज कॉलेज के पास प्रॉपर्टी कारोबारी के ऑफिस में घुस बंदूकधारियों ने गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों ने कहा कि सीसीटीवी बंद करो तुमको गोली मारेंगे। फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। बंदूक तान बोले हत्या निश्चित


महादेव झारखंडी मोहल्ला निवासी सतीश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी डीलर हैं। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के पास उनके परिचित राजन का ऑफिस है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह राजन से  महादेव झारखंडी मोहल्ला निवासी सतीश श्रीवास्तव प्रॉपर्टी डीलर हैं। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के पास उनके परिचित राजन का ऑफिस है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे वह राजन से मिलने गए। दोनों बात कर रहे थे तभी तीन-चार लोग पहुंचे और बंदूक तान सीसीटीवी बंद करने की धमकी दी। कहा कि कैमरे बंद करो आज तुम्हारी हत्या निश्चित है। गोली चलाई लेकिन मिस कर गई। शोर सुन पास लोग जुटे तो मनबढ़ बंदूक लहराते भाग निकले।  दर्ज कराई एफआईआर

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को सूचना दी। फुटेज देख पुलिस ने आरोपी एल्मुनियम फैक्ट्री मोहल्ला निवासी वरुण सिंह, रुस्तमपुर के प्रिंस सिंह कट्टा और एक अज्ञात के खिलाफ जानमाल की धमकी देने और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सतीश ने पुलिस को बताया कि भूमि की एक पंचायत के दौरान वरुण से उनका विवाद हुआ था। प्रॉपर्टी डीलर पर सरेआम जानलेवा हमला करने के आरोपी वरुण के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वरुण सिंह के लिए मुखबिरी करने के चक्कर में एक दरोगा के बेटे की बेलीपार में गला काट हत्या कर दी गई थी। पुलिस पुरानी फाइलें खंगाल रही है।वरुण सिंह, प्रिंस सहित तीन पर केस दर्ज हुआ है। वरुण के भाई से पूछताछ हो रही है। जल्द ही अभियुक्तों का पता लगा लिया जाएगा।वीपी सिंह, सीओ कोतवाली

Posted By: Mukul Kumar