रांची पुलिस ने फ्राइडे की रात नामकुम एरिया से फरार राजेश कच्छप उर्फ टकला को अरेस्ट कर लिया. वो ढाई साल से फरार था. उसे लालपुर थाना क्षेत्र के प्लाजा रोड से अरेस्ट किया गया. जानकारी के अनुसार वो नामकुम थाना क्षेत्र के गैस गोदाम स्थित अपार्टमेंट में किराए पर रहता था.


खुद को बताया था ठेकेदारराजेश ने अपार्टमेंट के ओनर को अपना नाम अरुण कुमार और पेशा ठेकेदारी बताया था। एसएसपी साकेत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राजेश उर्फ टकला नामकुम एरिया में छिप कर रहा है। एसएसपी ने सिटी डीएसपी अनुरंजन किस्पोïट्टा के नेतृत्व में टीम गठित की। चलाया छापामारी अभियानटीम में लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, चुटिया सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा, डोरंडा इंस्पेक्टर एफ अहमद, चुटिया थाना प्रभारी अनिल कुमार, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव और बरियातू थानेदार फगुनी पासवान शामिल हुए। फिर एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया। देर रात तक पुलिस ने राजेश कच्छप उर्फ टकला(लोअर वद्र्धमान कंपाउंड), राकेश बरजो(तोरपा), महावीर गाड़ी उर्फ बुतरू(नया लटमा, जगन्नाथपुर) और किशोर सुब्रय(डिबडीह, डोरंडा)को अरेस्ट किया था। बेल लेकर नहीं हुआ हाजिर
राजेश कच्छप को हाईकोर्ट की ओर से बेटी की शादी के नाम पर प्रोविजनल बेल मिला था। चार दिनों के बाद उसे कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive