सोमवार को भी रहेगी बैंकों में काफी भीड़

शादियों के सीजन में हो सकती है कैश की दिक्कत

Meerut। त्योहारों के कारण बैंकों की लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं। इस कारण आज यानि गुरुवार को बैंक खुलेगा, लेकिन इसके बाद सीधे सोमवार को बैंक खुलेंगे। इस कारण ग्राहकों को कैश व बैंकिंग कार्य के लिए परेशानी हो सकती है।

चल रहा शादियों का सीजन

हालांकि, अब शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में बैंकों की लगातार छुट्टियां भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। गौरतलब है कि बुधवार को बारावफात के कारण बैंकों की छुट्टी रही, गुरूवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन इसके बाद सीधे सोमवार को ही ग्राहक बैंक जाकर बैंकिंग सेवाएं ले सकेंगे।

कैश की हो सकती है दिक्कत

बैंकों की लगातार छुट्टियों का असर सीधे तौर पर एटीएम पर दिखाई देता है। एटीएम में कैश न होने के कारण ग्राहकों को कैश के लिए भटकना पड़ता हैं। हालांकि, इस दौरान डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग किया जा सकता है। कैंट स्थित एसबीआई के डिप्टी मैनेजन एसबी शाह ने बताया कि ऐसे में ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजेक्शन का सहारा लेना चाहिए।

कब रहेगी छुट्टी

22 नवंबर - खुलेंगे बैंक

23 नवंबर- गुरू नानक जयंती

24 नवंबर- माह का चौथा शनिवार

25 नवंबर- रविवार

शादी के सीजन में ज्यादा कैश की जरूरत होती है, जोकि एटीएम से ज्यादा नही निकल पाता है। ऐसे में बैंक को थोड़ा समय अधिक करके बैंक को खोलना चाहिए।

हरिओम

एक दिन भी बैंक बंद होने से परेशानी ही बढ़ती है। ऐसे में बैंक को एटीएम में ज्यादा कैश डालना चाहिए,

चन्द्रदेव

Posted By: Inextlive