BARABANKI: गर्मी का पारा ज्यों-ज्यों बढ़ता जा रहा है खतरनाक वन्य जीव आबादी की तरफ आने लगे हैं। मंगलवार को बछेटिया गांव के पास एक मगरमच्छ के निकलने पर हड़कंप मच गया। वन कर्मी ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ सके। कोतवाली देवा क्षेत्र के इंदिरा नहर में बछेटिया गांव के समीप इसी नहर से एक मगरमच्छ का बच्चा बाहर निकलकर गांव की तरफ बढ़ रहा था तभी खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो भाग खड़े हुए। सैकड़ों की भीड़ का तांता लग गया। सूचना के पश्चात मौके पर पहुंची देवा वन रेंज की टीम ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद उसे पकड़ पाई। वन रेंजर देवा बीएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई करीब साढ़े तीन फिट है।

Posted By: Inextlive