आप भले ही सुन कर हैरान रह जाए लेकिन ये एक दम सच है कि साउथ अफ्रीका के एक गोल्फर को क्रोकोडाइल उस समय खा गया जब वो बॉल की तलाश में वहां की एक झील में उतरा था.


साउथ अफ्रीका के एक पार्क के साथ बनी लेक में बॉल की तलाश में उतरे उतरे एक गोल्फर जैक्स वैन डेर सैंड को झील में मौजूद क्रोकोडाइल खा गया. इसके बाद हालाकि क्रोकोडाइल को भी मारना पड़ा क्योंकि गोल्फर की डैड बॉडी उसके जबड़ों में फंसी हुई थी. बॉडी को निकालने के लिए मगरमच्छ को मारना नैसेसरी हो गया था. इस केस में सबसे सरप्राइजिंग बात ये है कि क्रोकोडाइल पार्क अथॉरिटीज का पेट था और उसकी केयर वहीं के लोग करते थे.
ये ट्रैजिक एक्सीडेंट साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में क्रूगर नेशनल पार्क के साथ बनी लेक पैनिक नाम की झील में हुआ. अगर मीडिया रिर्पोटस पर बिलीव करें तो 29 साल के गोल्फर जैक्स सैंड ने एक्सीडेंट के पहले ड्रिंक किया हुआ था और इसके बाद वे लेक में अपनी गोल्फ बॉल ढूंढने के लिए कूद पड़े थे. जब सैंड गहरे पानी में बॉल तलाशने उतरे तो लेक में मौजूद करीब चार मीटर लंबे क्रोकोडाइल ने उन्हें पकड़ लिया.


क्रूगर नेशनल पार्क के ऑफीशियल डेनी पिएनार ने बताया कि जैक्स की बॉडी मगरमच्छ के मुंह में थी. इसके बाद ही पार्क अथॉरिटीज ने सैंड की डेथ की न्यूज कंफर्म की. अथॉरिटीज ने ये भी बताया कि जिस जगह एक्सीडेंट हुआ वो एक पब्लिक प्लेस है और उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि मगरमच्छ के साथ कुछ प्राब्लम है. हालाकि वे ये भी मानते हैं कि मगरमच्छ ने जो कुछ किया वो नेचुरल था वो खाने की तलाश में था और जैक्स उसे मिल गए, लेकिन जैक्स की डेथ पर उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि ये अनफॉरच्युनेट है और वो उसकी फेमिली और फ्रेंडस के दुख में शामिल हैं. मामले का पुलिस इन्वेस्टिगेशन चल रहा है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth