अमरीका ने सीरिया में अमरीकी राजदूत रॉबर्ट फोर्ड पर टमाटर अंडे और पत्थर फेंके जाने की घटना की कड़ी निंदा की हैं.

विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया से कहा कि वो देश में मौजूद अमरीकी राजनयिकों की रक्षा करने के लिए हर संभव कदम उठाए। घटना उस समय हुई जब अमरीकी राजदूत विपक्ष के एक प्रमुख नेता से मुलाक़ात के लिए गए थे। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों ने उन पर टमाटर, अंडे और पत्थर बरसाए।

प्रदर्शनकारियों का उपद्रव
वरिष्ठ राजनेता हसन अब्दुल अज़ीम ने बताया कि जब फ़ोर्ड उनके कार्यालय पहुँचे तो करीब सौ प्रदर्शनकारियों ने वहाँ घुसने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोर्ड का काफिला जैसे ही अज़ीम के आवास पर पहुंचा, असद समर्थकों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया। प्रदर्शनकारी अमरीका विरोधी नारे लगा रहे थे।

अफरातफरी के माहौल में फोर्ड भीतर चल गए। जबकि इमारत के बाहर असद समर्थकों का उपद्रव जारी था। सैकड़ो की तादाद में वहां जुटे प्रदर्शनकारियों ने फोर्ड के काफि़ले की कारों पर पथराव शुरू कर दिया और सड़े टमाटर फेंके।

फ़ोर्ड वहाँ पहुँचने के दो घंटे बाद भी इमारत में ही फँसे रहे। बाद में सीरिया के सुरक्षा बलों ने उन्हें वहाँ से किसी तरह बाहर निकाल कर अमरीकी दूतावास पहुँचाया।

Posted By: Inextlive