पहाडि़या स्थित सीआरपीएफ 95वीं बटालियन में हुए विविध आयोजन

शौर्य दिवस पर मंगलवार को पहडि़या मंडी स्थित सीआरपीएफ 95 बटालियन की आभा देखते ही बनी. जवानों के बच्चे सहित शहर भर से जुटी सामाजिक संस्थाओं और शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने मनमोहक प्रदर्शन किया. किसी ने सर्जिकल स्ट्राइक तो कोई पुलवामा हमले में शहीद जवानों का चित्रण कर शहादत को नमन किया. इनॉगरेशन कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने स्पेशल गार्ड की सलामी लेकर की. विशेष पुलिस सम्मेलन में द्वितीय कमांड अधिकारी हरिओम सागर व अन्य ने कमांडेंट को सम्मानित किया. कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने अगस्त 2017 में पुलमावा में पोस्टिंग के दौरान पाक प्रशिक्षित जैस ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था. जिसके लिए उन्हें 26 जनवरी 2019 को वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अजय द्विवेदी, सहायक कमांडेंट अनाहीता, सहायक कमांडेंट संजीत कुमार, सहायक कमांडेंट परीक्षित कुमार आदि रहे. थैंक्स कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने दिया.

Posted By: Vivek Srivastava