India finally has a cruise missile - the Nirbhay which means fearless. Its first test today failed with the missile being blown up soon after launch as it deviated from its flight trajectory.


इंडिया ने देश के डेवलेप्ड मिडिल रेंज तक मार करने वाले सब सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का परीक्षण किया. यह मिसाइल अपने पहले परीक्षण में ही अपना टारगेट चूक गई. यह मिसाइल भले ही अपना टारगेट चूक गई हो मगर इसकी कुछ खासियत इसे अब तक की सबसे डेवलप्ड मिसाइल बनाती है. Top qualities of Nirbhaya 1. यह सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है. यह एक रॉकेट की तरह उड़ान भरती है और कुछ दूरी चलकर यह एयरक्राफ्ट में तब्दील हो जाती है. इस मिसाइल में विंग्स लगे हैं. 2. इसे जब लांच किया गया तो इसके रॉकेट मोटर से इसके विंग्स बाहर आ गए. जिससे इसने उड़ान भरी. 3. उड़ान के समय ही इसमें लगा गैस टरबाइन इंजन स्टार्ट हो जाता है और यह पूरी तरह से एयरक्राफ्ट में बदल जाता है.


4. निर्भय जमीन से बहुत कम ऊंचाई तक उड़ा सकता है. रडार की मदद से इसे डिटेक्ट करना बहुत ही मुश्िकल है. 5. अगर इस मिसाइल के पास कोई टारगेट है तो यह किसी भी एंगल से उस पर अटैक कर सकता है. 6. यह 700 किलोमीटर तक की दूरी तक अटैक कर सकता है. 7. इसे अलग-अलग प्लेटफार्म से भी लांच किया जा सकता है. इसे मोबाइल लांचर से भी लांच किया जा सकता है.

8. इस मिसाइल में फायर एंड फॉरगेट सिस्टम लगा हुआ है. 9. इंडिया इस मिसाइल की मदद से अमेरिका की टोमाहॉक और पाकिस्तान की बबूर मिसाइल को करारा जवाब देगा. अमेरिका ने गल्फ वॉर के दौरान इस मिसाइल का यूज किया था. 10. इस खास प्रोजेक्ट में वुमेन साइंटिस्ट ने काम किया है. जिन्होंने इसे डिफरेंट कपैसिटी की मिसाइल बनाने में मदद की है. इस मिसाइल का पहला परीक्षण तो फेल हो गया है. मगर आने वाले समय में इंडिया की यह पहली क्रूज मिसाइल इंडिया की शान बनेगी. परीक्षण के समय अग्िन 5 भी फेल हो गई थी. मगर बाद में इसको सक्सेसफुल आर्मी में शामिल किया गया था.

Posted By: Garima Shukla