एमबीबीएस की 60 सीटें बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी ने कराई मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की जांच

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 60 सीट्स बढ़ाने को लेकर सीएसजेएमयू ने एक्सपर्ट की तीन मेंबर्स की टीम भेजकर मेडिकल कॉलेज के कुछ डिपार्टमेंट का बारीकी से निरीक्षण कराया। एक्सपर्ट की टीम ने डिपार्टमेंट देखे इसके बाद रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को बारीकी से परखा। मेडिकल कॉलेज के इक्यूपमेंट को भी टीम ने चेक किया।

इंस्पेक्शन करने वाले एक्सप‌र्ट्स की टीम में किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रो। एसके त्रिपाठी, एएमयू एनाटॉमी डिपार्टमेंट के प्रो। नफीश अहमद फारुखी, जामिया हमदर्द विवि के पैथोलॉजिस्ट प्रो। जीबा एस जयराजपुरी एक्सपर्ट के तौर पर टीम में शामिल थे। टीम ने ब्लड बैंक, ओपीडी, व वार्ड में जाकर रोगियों के ट्रीटमेंट का सिस्टम देखा। टीम के साथ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। आरती दवे लालचंदानी, प्रो। जलज सक्सेना, प्रो। सुनीत पांडेय, डॉ। अमित वर्मा, डॉ। जयव‌र्द्धन, डॉ। अरविन्द कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive