ड्वायन स्मिथ के शानदार अर्धशतक और ब्रेंडन मैक्लम के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 85 रनों की तेज़ साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के सातवें संस्करण के अपने पांचवें लीग मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया.


सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़़ी करते हुए पांच विकेट पर 145 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ड्वायन स्मिथ और ब्रेंडन मैक्लम की शानदार शुरूआत की बदौलत 19.3 ओवरों में पांच विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.मैक्लम ने कुल 85 रन बनाए जिनमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. स्मिथ ने 46 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्के की मदद से 66 रन बनाए.अंतिम ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए छह रनों की ज़रूरत थी. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम की जीत दिला दी.इससे पहले, सनराइज़र्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. सनराइज़र्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान शिखर धवन (7) की नाकामी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और वह 15 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए.चेन्नई दूसरे स्थान पर


हैदराबाद की तरफ़ से एरान फिंच ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. इसके अलावा लोकेश राहुल ने 25, डारेन सैमी ने नाबाद 23 और कर्ण शर्मा ने नाबाद 17 रन जोड़े. इस तरह हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 145 रन बनाए.

सनराइज़र्स को अब तक खेले गए तीन मुक़ाबलों में से एक में जीत मिली है जबकि सुपर किंग्स को चार में से तीन मैचों में जीत मिली है. सनराइज़र्स को सुपर किंग्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीमों के ख़िलाफ़ हार मिली थी जबकि उसने अपने अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पराजित किया था.दूसरी ओर, सुपर किंग्स ने अब तक डेयरडेविल्स, सनराइज़र्स, राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियंस को हराया है. किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों उसे हार मिली है.सुपर किंग्स फ़िलहाल आठ अंकों के साथ दूसरे और सनराइज़र्स दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं.

Posted By: Subhesh Sharma