- लखनऊ में दिखेगा कला का संगम, एक छत के नीचे मौजूद होंगे साहित्यकार और कलाकार

- इस बार आएंगे माधुरी दीक्षित भी, 28 नवंबर से शुरू होगा कार्निवल

LUCKNOW: अगर आप बेगम अख्तर के गानों को मालिनी अवस्थी की आवाज में सुनना चाहते हैं, साथ ही माधुरी दीक्षित का डांस देखना चाहते हैं तो इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में शुरू होने वाले लखनऊ लिटरेचर कार्निवल-ख्0क्ब् में देख सकते है। जिसमें वह यूनीसेफ के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम में बच्चों व लोगों को चाइल्ड राइट के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। यह दूसरा मौका है जब सिटी में लखनऊ लिटरेचर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।

लेखक और कलाकारों का मेला

लखनऊ साहित्य कार्निवल के फाउंडर चेयरमैन जयंत कृष्णा ने बताया कि ख्ख् नवम्बर से शुरू होने वाले कार्निवल में क्00 से अधिक लेखक व कलाकार उपस्थित होंगे। जिसमें नसीरुद्दीन शाह, श्याम बेनेगल, मार्क टुली, पवन वर्मा, जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित, नयनतारा सहगल, ओमपुरी, रोहिणी हट्टंगड़ी, टॉम अल्टर, मुजफ्फर अली, अतुल तिवारी, शारिब रुदौलवी, साईदा हमीद, टोबी सिंक्लेयर, तुहिन सिन्हा, वसीम बरेलवी, अनवर जलालपुरी, मृणाल पांडे, मंजुल बजाज, डॉली ठकोर, जिलियन राइट, श्रीनिवासन जैन, नूर जहीर, रखशंदा जलील, सत्या सरन और सुरेश जिंदल उपस्थित होगे।

साहित्यकारों व कलाकारों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

कार्निवल की फाउंडर डायरेक्टर कनक रेखा चौहान ने बताया कि इस अवसर पर बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि देते हुए शास्त्रीय संगीत की गायिका मालिनी अवस्थी बेगम अख्तर के जीवन के अनछुए पहलुओं की चर्चा करेंगी। साथ ही वह इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्निवल में बेगम अख्तर के अलावा हिन्दी साहित्य की त्रिमूर्ति अमृत लाल नागर, यशपाल, भगवती चरण वर्मा, मजाज लखनवी और अली सरदार जाफरी को भी याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी।

प्री-कार्निवल में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जयंत कृष्णा ने बताया कि ख्ख् नवम्बर को जहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बच्चों पर आधारित कार्यक्रम होगा, वही दूसरे दिन एमबी क्लब में बेतबाजी का कार्यक्रम होगा। जिसमें शेरो-शायरी के जरिए अंताक्षरी खेली जाएगी। कार्निवल के तीसरे दिन होटल क्लार्क अवध में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी लिखी हुई पुस्तक पर चर्चा करेंगे। ख्8 से फ्0 तारीख तक होने वाले कार्यक्रमों में पुस्तक विमोचन, साहित्यिक रीडिंग, पैनल चर्चा, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें आरडी बर्मन और गुरुदत्त पर बायोग्राफी पेश की जाएगी। वही सत्य सरन, पंडित जवाहर लाल नेहरु आदि लोगों के खत पड़े जाएंगे। इस अवसर पर साहित्य व सिनेमा पर बातचीत, व्यंग्य राग के तहत गोपाल चतुर्वेदी, यज्ञ शर्मा, नरेश कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मुशायरा, अमृता अमरोज के अनूठे रिश्ते पर एक नाटक मैं तुम्हें फिर मिलूंगी , सईदा हमीद और जकिया जाहिद द्बारा प्रस्तुत नजराना-ए खुसरो, हमारी उर्दू मोहब्बत के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

Posted By: Inextlive