- रानी सरोज को मिला वाग्देवी साहित्य श्री सम्मान

- सम्मान समारोह में हुई पुस्तक परिचर्चा

LUCKNOW: साहित्य की विधा में दिया जाने वाला वाग्देवी साहित्य श्री सम्मान वर्ष ख्0क्ब् ट्यूज्डे को एक समारोह में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था की ओर से ¨हदी संस्थान के प्रेमचंद्र सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कनक गोपाल की वाणी वंदना और अंशुमा दुबे की बरजोरी रंग डारी गिरधारी की संगीतमयी प्रस्तुति से हुई। इसके बाद साहित्यकार रानी सरोज गौरिहार को उत्तरीय, प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

'कोई एक पल, मैं सुंदर हूं,

इस मौके पर आह्वान पुस्तक की भी चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रसिद्ध साहित्यकार संजीव जायसवाल ने कहा कि इस किताब की 'कोई एक पल, मैं सुंदर हूं, तलाश, एक कतरा आसमान व अन्य कहानियां वर्तमान परिवेश पर केंद्रित हैं। डॉ। शांति देवबाला ने कहा कि यह संस्था की ओर से प्रकाशित होने वाले कहानी संग्रह को क्क्वां संग्रह है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ¨हदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व संचालन डॉ। अमिता दुबे ने किया।

Posted By: Inextlive