ALLAHABAD: समन्वय रंगमण्डल इलाहाबाद की ओर से तीन दिवसीय समन्वय लोक नाट्य समारोह का आयोजन ख्7 मार्च से किया जाएगा। इस बारे मे समन्वय की सचिव सुषमा शर्मा ने बताया कि ख्7 से ख्9 मार्च के बीच आयोजित होने वाले समारोह में लोक नाट्य धाराओं से सजा हुआ समारोह स्वांग, विदेसिया व नौटंकी की प्रस्तुतियां होगी। एनसीजेडसीसी में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में अलग-अलग स्टेट से आए कलाकार अपनी परफार्मेस देंगे। ख्8 मार्च को संस्था की ओर से लोक नाट्य अस्तित्व संकट व भविष्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन भी इलाहाबाद म्यूजियम में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive