ALLAHABAD: भीख मांगे जो अदाकारी से, बच के रहना तुम इस भिखारी से। आज की राजनीति पर कटाक्ष करती अशोक बेशरम व दूसरे कवियों की ऐसी ही कविताओं से सजी महफिल थर्सडे को करमा नर्सिग एंड पैरामेडिकल कालेज का ऑडिटोरियम में देखने व सुनने को मिली। मौका था जेबी जनकल्याण समिति व लोक संस्कृति विकास मंच यूपी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन अ‌र्न्तयात्रा का। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आएं कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान कई बेहतरीन गजल व नज्म सुनने को मिली। मशहूर कवि अरूण सरकारी ने अपनी गजल प्रस्तुति से लोगों के दिलों तक अपने प्रेम के संदेश को पहुंचा दिया। प्रोग्राम की शुरूआत डॉ। एमआई खान ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अरूण सरकारी ने व संचालन फेमस कवि शरद कुमार मिश्र ने किया।

Posted By: Inextlive