Allahabad: कवि गुरु रवीन्द्र नाथ ठाकुर की 150वीं जयंती पर आधारशिला की ओर से थर्सडे को सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ. रवीन्द्र पे्रक्षागृह में रवीन्द्र साहित्य एवं वर्तमान रंगमंच टॉपिक पर सेमिनार का आयोजन हुआ तो दूसरी ओर एनसीजेडसीसी के ऑडिटोरियम में रवीन्द्र नाथ टैगोर की कहानी दालिया का मंचन किया गया.


 

दालिया की कहानी मध्य कालीन इतिहास से जुड़ी है। इसमें में प्रेम, वात्सल्य और निष्ठा के विभिन्न रूपों को सहेजने में अमीना, जुलेखा, मछुआरा, दालिया और रहमत शेख की भूमिकाएं अविस्मरणीय हैं। इस मंचन में युवक का रोल सुधीर सिंह, बूढ़ा मछुवारा सलीम, अमीरा निहारिका, दालिया जतिन कुमार, रहमत सेख सुधीर सिन्हा, जूलेखा ऋतंधरा, राजदूत कमरूल, दूत रोहित और कोरस का रोल मोहम्मद करीम, सलमान और रोहित ने प्ले किया। परिकल्पना व निर्देशन अजय केशरी ने किया था।

Posted By: Inextlive