- करंट से पेड़ में लगी आग, हाईवे रहा जाम

KOTDWAR: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर सड़क पर गिर पड़ी। करंट के कारण सड़क किनारे पेड़ में आग भी लग गई। लाइन सड़क पर गिरने से करीब पौन घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। बाद में यात्रियों ने स्वयं ही विद्युत तार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

सड़क पर गिरी हाईटेंशन लाइन

नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन की एक तार टूटकर सड़क पर गिर गई। तार गिरने से चंद सेकेंड पहले ही एक कार मौके से आगे बढ़ी थी। जैसे ही तार जमीन पर गिरी, दुगड्डा की ओर जा रहे एक कार चालक ने समय रहते ब्रेक मार दिए व कार को बैककर तार से दूर कर दिया। तार सड़क किनारे खड़े एक पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ की टहनियों पर भी आग लग गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंगी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग को मामले की सूचना देने का प्रयास किया। लेकिन, विभागीय अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। करीब पौन घंटे बाद एक यात्री ने स्वयं ही बांस के डंडे की मदद से तार को हटाने का प्रयास किया। बाद में तार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया।

Posted By: Inextlive