PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में एडमिशन प्रॉसेस चल रहा है। आने वाले दिनों के लिए कटऑफ इस प्रकार है।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

12 जुलाई

बीएससी मैथ्स

ओबीसी: 128 या उससे अधिक अंक

एससी: 102 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

---------

बीएससी बायो

ओबीसी: 102 या उससे अधिक अंक

एससी: 90 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

------------

बीए

ऑल कैटेगरी: 155 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

----------

बीकॉम

एसटी: सभी अभ्यर्थी

--------------

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

12 जुलाई

बीकॉम

एसटी कैटेगरी की सीटें एससी कैटेगरी में परिवर्तित होगी। एससी कैटेगरी में 35 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

----------

बीए

ऑल कैटेगरी: 130 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

-----------

बीएससी बायो

ओबीसी: 95 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

------------

बीएससी मैथ्स

ओबीसी: 105 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

---------

बीएससी होम साइंस

ऑल कैटेगरी: 30 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

15 जुलाई

-----------

बीए

एससी: 50 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी छात्राएं

-----------

16 जुलाई

बीए प्रथम वर्ष

जनरल: 100 या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राएं

-------------

पंद्रह से बीएड की काउंसिलिंग

केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड-2019 की काउंसिलिंग 15 से 18 जुलाई के बीच कराई जाएगी। इसके लिए गुरुवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ। अंजना श्रीवास्तव की ओर से कट आफ जारी कर दी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है।

बीएड कला वर्ग

-146 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले ऑल कैटेगरी के अभ्यर्थी

-एससी कैटेगरी में 122 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी

-कर्मचारी कोटा के तहत 92 या उससे अधिक अंक पाने वाले

-एसटी कैटेगरी में सभी अभ्यर्थी।

------------

बीएड विज्ञान वर्ग

-ऑल कैटेगरी में 146 या उससे अधिक अंक

-एससी कैटेगरी में 126 या उससे अधिक अंक

-एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी।

---------------------

यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य

-समस्त शैक्षिक सर्टिफिकेट व आरक्षण संबंधी अभिलेख की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-बीएड प्रवेश परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड

-आनलाइन किए गए आवेदन पत्र पर लगाए गए रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो

-ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-आधार कार्ड की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

Posted By: Inextlive