ट्वेंटी 20 ने क्रिकेट और मार्केट दोनों का रुप बदल डाला है. अब खबर आ रही है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में देर सबेर क्रिकेट का लेटेस्ट वर्जन शामिल हो सकता है.


कॉमनवेल्थ गेम फेडरेशन ( सीजीएफ ) ट्वेंटी.20 को 2018 और फ्यूचर के सीडब्ल्यूजी गेम्स में शामिल करने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

सीजीएफ की वेबसाइट के अनुसार क्वालालम्पुर में कल होने वाली मीटिंग में क्रिकेट के अलावा बीच वालीबाल और रग्बी आदि कुछ अन्य खेलों को भी 2018 के खेलों में शामिल करने के लिए चुना जाएगा. इसके बाद इन खेलों को  सीडब्ल्यूजी में शामिल करने के लिए नवंबर में सेंट किट्स में होने वाली सीजीएफ की मीटिंग में सभी 71 मेंबर देशों को वोट करने के लिए कहा जाएगा.
राष्ट्रमंडल खेलों की प्ले रिव्यू कमिटि के प्रेसीडेंट और सीजीएफ के वाइस प्रेसीडेंट एच टी इमरान ने कहा,‘‘ हमारा खेल कार्यक्रम इस तरह का होना चाहिए कि राष्ट्रमंडल खेलों को दुनिया के मुख्य खेलों में गिना जा सके. ’’ इमरान ने कहा कि इन खेलों की रिव्यू कमिटि  नए खेलों को शामिल करने सहित अपनी अन्य सिफारिशों पर क्वालालम्पुर में होने जा रही कार्यकारिणी की बैठक में विचार करेगी और फिर सिफारिशों के मंजूर होने के बाद नवंबर में सेंट किट्स में होने वाली आम सभा की बैठक में मतदान के जरिए इस पर अन्तिम फैसला किया जाएगा. इमरान ने कहा  कि मीटिंग से मंजूरी मिलने के बाद क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने के संबंध में आईसीसी से बात की जाएगी.

Posted By: Kushal Mishra