ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में चंद्रकांत माली ने बुधवार को हो रहे मुकाबले में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में इंडिया के कुल 10 मेडल हो गए. इस टूर्नामेंट में हमारे रेसलर्स और वेटलिफ्टर्स ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.

भारतीय पहलवान चमके
कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होने से पहले ही सबको यह उम्मीद थी कि हमारे पहलवानन अपना दमखम दिखाएंगे. रेसलर्स ने हमें निराश नहीं किया और हमारी उम्मीद के मुताबिक तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल इंडिया की झोली में डाले. ओलिंपिक में दो पदक जीत चुके सुशील कुमार, ओलिंपियन अमित कुमार और महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्द्धा के पहले दिन भारत की स्वर्ण पदकों की हैट्रिक बनायी, जबकि राजीव तोमर ने रजत पदक हासिल किया.
पाकिस्तानी पहलवान को सुशील ने किया चित्त
बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज, लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले सुशील कुमार ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे पहलवानों को अपने ऊपर हावी होने का एक भी मौका नहीं दिया. उन्होंने फाइनल सहित दो मुकाबलों में अपने राइवल को चित किया. इस स्टार भारतीय पहलवान ने फाइनल में पाकिस्तान के कमर अब्बास को पहले राउंड में पटखनी देख कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.

यंगेस्ट रेसलर अमित ने दिलाया कुश्ती का पहला गोल्ड

भारत को सोने का तमगा दिलाने की शुरुआत अमित कुमार ने की. इस 20 साल पहलवान ने नाईजीरिया के एबिकवेमिनोमो विल्सन को 6-2 से हराया. भारतीय पहलवान शुरू से ही अपने विल्सन पर हावी हो गया और उन्होंने पहले राउंड में उसे कोई मौका नहीं दिया. अमित ने यह राउंड 4-0 से अपने नाम किया. ओलिंपिक में भारत के सबसे युवा पहलवान रहे अमित ने दूसरे राउंड में भी अच्छी शुरुआत की और जल्द ही दो अंक हासिल कर लिये. इसके बाद नाईजीरियाई पहलवान ने अग्रेशऩ दिखायी और उन्हें रेफरी से वॉर्निंग भी मिली. विल्सन ने हालांकि यहां पर अमित को पटक कर दो अंक हासिल किये, लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ा और अमित ने सोने का तमगा अपने नाम किया. अमित कुमार ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमेशा के कॉम्पिटीटर पाकिस्तान के पहलवान अजहर हुसैन को हराया. उन्होंने पहले दौर और फिर क्वार्टर फाइनल में भी आसान जीत दर्ज की थी.
वॉमन स्टार रेसलर: विनेश
वॉमेन कैटेगरी में इंडियन रेसलर विनेश ने अपनी चुनौती अच्छी तरह से पेश की और फाइनल में इंग्लैंड की याना रैटिगन को एक कड़े मुकाबले में 11-8 से हरा कर भारत को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया. विनेश और याना दोनों ने पहले राउंड में एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय पहलवान ने 6-4 से खुद को आगे रखा. दूसरे दौर में एक बार फिर से दोनों पहलवान ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया. याना को लोकल ऑडिएंसेज खूब चीयर कर रहे थे लेकिन विनेश ने खुद पर दबाव नहीं बनने दिया.
राजीव तोमर को सिल्वर
तोमर को हालांकि कनाडा के डारविस ने 3-0 से हराया. पहले दौर में डारविस ने 1-0 से और दूसरे में 2-0 से बढ़त बनायी. वहीं बुधवार को हो रहे वेटलिफ्टिंग मुकाबले में भारत को 94 किग्रा कैटेगरी में चंद्रकांत माली को ब्रॉन्ज मेडल मिला. क्लाइडे ऑडिटोरियम में हुए फाइनल मुकाबले में माली ने 338 किलोग्राम भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया. वहीं गगन नारंग ने भी

मेडल टैली
  हम ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की अपडेटेड मेडल टैली दे रहे हैं.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स

अभिनव बिंद्रा

गोल्ड

शूटिंग

अपूर्वी चंदेला

गोल्ड

शूटिंग

जीतू राय

गोल्ड

शूटिंग

राही सर्नोबतल

गोल्ड

शूटिंग

सुखन डे

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

एस. खुमुकचम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

सुशील कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

अमित कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

ब्रॉन्ज

        वेटलिफ्टिंग

पूनम यादव

ब्रॉन्ज

        वेटलिफ्टिंग

राजविंदर कौर

ब्रॉन्ज

           जूडो

संतोषी मात्सा

ब्रॉन्ज

         वेटलिफ्टिंग

चंद्रकांत माली

ब्रॉन्ज

         वेटलिफ्टिंग

गगन नारंग

ब्रॉन्ज

         शूटिंग

   

 

विनेश फोगट

गोल्ड

रेसलिंग

सतीश शिवलिंगम

गोल्ड

गोल्ड

अयोनिका पॉल

सिल्वर

शूटिंग

अनीशा सैयद

सिल्वर

शूटिंग

गगन नारंग

सिल्वर

शूटिंग

जी. सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एम. चानू साईखोम

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

मलाइका गोयल

सिल्वर

शूटिंग

नवजोत चाना

सिल्वर

जूडो

प्रकाश ननजप्पा

सिल्वर

शूटिंग

रवि कातुलु

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

सुशीला लिक्माबाम

सिल्वर

जूडो

श्रेयसी सिंह

सिल्वर

  शूटिंग

विकास ठाकुर

             सिल्वर

              वेटलिफ्टिंग

राजीव तोमर

      सिल्वर

        रेसलिंग

असद मोहम्मद

         ब्रॉन्ज

                  शूटिंग

जी माली

          ब्रॉन्ज

                  वेटलिफ्टिंग

कल्पना थोउडम

ब्रॉन्ज

           जूडो

ओंकार ओटारी

Posted By: Shweta Mishra