कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 में भारत के खाते में एक और गोल्‍ड मेडल आ गया। 20 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक हासिल किया है।


भारत के लिए सुनहरा दिनऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत के लिए सुनहरा दिन है। पहले मैरी कॉम फिर शूटर संजीव राजपूत के बाद मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने स्वर्ण दिलाया तो अब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में ये भारत का 21वां गोल्ड मेडल रहा। भारत के स्टार रायफल शूटर संजीव राजपूत ने गोल्ड 50 मीटर राइफल स्पर्धा में जीत हासिल की वहीं गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा स्पर्धा में देश का नाम रोशन किया। हर बार जीता है गोल्ड
हरियाणा के सोनीपत के कांदरा गांव में जन्में नीरज के पिता एक किसान हैं। नीरज को बचपन से ही खेल के प्रति काफी रुचि थी, हालांकि उन्होंने कभी इसकी कोई ट्रेनिंग नहीं ली। वह यूट्यूब पर वीडियो देखकर ही भाला फेंकने की प्रैक्टिस किया करते थे। यह उनके जुनून का ही परिणाम है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट कहलाए जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि नीरज ने अभी तक जितनी भी अंतर्रराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लिया है उन्हें गोल्ड मेडल ही मिला है। 2016 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप (गोल्ड), एशियन चैंपियनशिप 2017 (गोल्ड), साउथ एशियन गेम्स 2016 (गोल्ड)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari