-लाखों के ट्रांजेक्शन का आरोप, फिर भी नहीं की जा सकी रिकवरी

लाखों के ट्रांजेक्शन का आरोप, फिर भी नहीं की जा सकी रिकवरी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: अब भी मौका है। अपने बैंक एकाउंट को सिक्योर कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपकी एक गलती से साइबर क्रिमिनल्स आपका बैंक एकाउंट साफ कर दें। यकीन मानिए अगर पुलिस केस रजिस्टर कर वर्क आउट कर लेती है तो भी वह पैसे की रिकवरी नहीं करा पाती है। क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स से रिकवरी करना पुलिस के लिए असंभव सा हो गया है। कम से कम लवकुश प्रजापति के केस में तो यही हुआ। एक लाख म्7 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन के आरोपी को शिवकुटी पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया लेकिन कुछ रुपए रिकवर नहीं हो सके।

आरोपी पकड़ा रिकवरी नहीं

तेलियरगंज के रहने वाले लवकुश ने सिविल लाइंस में फ्क्-भ्-ख्0क्फ् को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बैंक एकाउंट से किसी ने एक लाख म्7 हजार रुपए उड़ा दिया। इस मामले में फ्राड और साइबर क्राइम का केस दर्ज हुआ था। साइबर सेल इस केस की जांच में जुटी थी। मंडे नाइट शिवकुटी पुलिस इस केस में मेंहदौरी कालोनी के रहने वाले संजय कुमार को अरेस्ट किया और जेल भेज दिया। सुल्तानपुर का रहने वाला संजय रेंट पर रहता था। संजय को इससे पहले सरायइनायत पुलिस ने भी एक मामले में अरेस्ट कर कार्रवाई की थी। लेकिन उससे पैसा रिकवर नहीं हो सका।

Posted By: Inextlive