साइबर शातिरों ने दो सगी बहनों के खाते से गायब किए इक्कीस हजार रुपए

ALLAHABAD: कैस लेस को बढ़ावा देने में जुटी केंद्र सरकार के सहयोग में खड़े बैंक उपभोक्ता साइबर शातिरों के निशाने पर हैं। हाल ही में एक अधिवक्ता के बैंक खाते से तीस हजार की रकम निकालनेके बाद साइबर ठगों ने दो सगी बहनों के खाते से इक्कीस हजार रुपए पार कर दिये। युवतियों के मामा ने ये जानकारी सीओ सिविल लाइंस को दी। सीओ के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पीएनबी में है खाता

कैंट थाना एरिया निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता माधवमणि त्रिपाठी की भांजियां अनुपा और तनुजा दीक्षित का सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संयुक्त खाता है। हाल ही में दोनों के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 21,061 रुपए निकाले गए हैं। मैसेज पढ़ते ही उन्होंने इसकी जानकारी अधिवक्ता मामा को दीं। उन्होंने बैंक मैनेजर से लिखित शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई तो सीओ सिविल लाइंस आलोक मिश्र से मिल कर शिकायत की। सीओ ने सिविल लाइंस पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive