RANCHI: 20 रुपए में कुरियर वालों से साइबर क्रिमिनल्स आपको मोबाइल नंबर खरीद रहे हैं। यह खुलासा हुआ है एक साइबर क्रिमिनल व शिकार के बीच हुई बातचीत से। जी हां, एक साइबर ठग ने रांची के गिरिजा शंकर पेडीवाल को चूना लगाने की कोशिश की। लेकिन पेडीवाल ने मामले को पकड़ लिया और साइबर क्रिमिनल को नसीहत देने लगे। उन्हें ऊंच-नीच के बारे में भी बताया। साथ ही यह भी कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग केवल अमीर लोग ही नहीं करते हैं, बल्कि गरीब लोग भी करते हैं।

मैं तो बस नौकरी करता हूं

साइबर क्रिमिनल ने गिरिजा शंकर पेडीवाल को बताया कि वह तो केवल नौकरी करता है। बदले में उसे पांच से छह हजार रुपए प्रति माह मिलते हैं। फिर उसने बताया कि कैसे उसके मालिक द्वारा कुरियर कंपनी के लोगों से 20 रुपए में मोबाइल नंबर खरीदा जाता है और उसके आधार पर शिकार बनाए जाते हैं।

स्नैपडील पर पुरस्कार जीतने का भेजा था मैसेज

स्नैपडील पर पुरस्कार जीतने के लिए मैसेज भेजा था। मैसेज में 13 हजार सात सौ रुपए की मांग की गई थी। जब दाल नहीं गली और कहा गया कि उन्हें जेल भी हो सकती है, तब उसने कहा कि मालिक द्वारा थाना-पुलिस तक मैनेज किया जाता है।

Posted By: Inextlive