शहर की सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अमित त्रिपाठी के साथ 40 हजार की साइबर ठगी हो गई.


kanpur@inext.co.inKANPUR : शहर की सर्विलांस सेल में तैनात हेड कांस्टेबल अमित त्रिपाठी के साथ 40 हजार की साइबर ठगी हो गई. अमित मूलरूप से लखनऊ आशियाना निवासी है. वह गोंडा में चुनाव ड्यूटी पर गया था. इस दौरान उसके खाते में 40 हजार सैलरी आई थी. जब वह चुनाव ड्यूटी से लौटा तो पता चला कि उसके खाते से एटीएम के जरिए रुपये निकाल लिए गए, जबकि उनका एटीएम कार्ड मां के पास था. पुलिस का मानना है कि एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर रुपये निकाले गए है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Posted By: Manoj Khare