देश में जहां एक तरफ नई टेक्‍नोलॉजी का विकास होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर से जुड़े अपराधों की संख्‍या में भी बढ़ोत्‍तरी होती जा रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो देश में इस साल साइबर क्राइमों की संख्‍या दोगुनी हो जायेगी.


सबसे बड़ी चेतावनीसाइबर अपराधों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुये एक स्टडी की गई है, जिसमें कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं. रिपोर्ट के अनुसार, देश में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं और साल के आखिरी तक इनकी संख्या दोगुनी होकर 3 लाख हो जायेगी. आपको बताते चलें कि एसोचैम और महिंद्रा एसएसजी उद्योग मंडल ने मिलकर यह रिसर्च की है. अगर रिजल्ट पर नजर डालें तो यह काफी चौंकाने वाले हैं. वहीं इस रिपोर्ट में यह चेतावनी भी दी गई है कि, बढ़ते साइबर अपराधों से वित्तिय क्षेत्र के साथ-साथ सुरक्षा संस्थानों और सामाजिक व्यवस्था पर बोझ बढ़ सकता है.चीन और पाकिस्तान में बड़ा खतरा
रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2011 में कुल 13,301, 2012 में 22,060, 2013 में 71,780 और 2014 में 1,49,254 साइबर अपराध दर्ज किये गये. एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा, 'सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन अपराधों का मूल स्थान चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अल्जीरिया समेत कई देश हैं. अब अगर गौर करें, तो ऑनलाइन बैकिंग खातों पर फिशिंग हमला या एटीएम की क्लोनिंग यह साइबर अपराध सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं. हालांकि रिपोर्ट का कहना है कि मोबाइल, स्मार्टफोन और टेबलेट के बढ़ते इस्तेमाल के कारण इन अपराधों की आशंका बढ़ी है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि, इस साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा 18 से 30 साल के युवा शामिल हैं.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari