रांची : राजधानी में साइबर अपराध इस प्रकार बढ़ गया है कि अब महिलाएं भी घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. ऐसा ही एक मामला अरगोड़ा थाने में आया है. महिला साइबर अपराधी ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार रंजन का एटीएम कार्ड बदलकर 68 हजार की अवैध निकासी कर ली है.


मामले की जांच चल रहीप्रभात रंजन हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं। इस मामले में प्रभात कुमार रंजन ने अरगोड़ा थाना में हीरालाल तिर्की और अज्ञात महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

मिनी स्टेटमेंट निकालने के बहाने 
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार महिला साइबर अपराधी ने मिनी स्टेटमेंट निकालने के बहाने प्रभात कुमार रंजन का एटीएम कार्ड बदल लिया था। एटीएम कार्ड बदलने के बाद महिला ने तीन बार में पैसों की निकासी की थी। पहली बार काठीटांड स्थित एसबीआइ एटीएम से, दूसरी बार अशोक नगर स्थित एसबीआइ एटीएम से और तीसरी बार हरमू स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसे हीरालाल तिर्की के एकाउंट में ट्रांसफर किए। दो बार पैसे निकाले और एकबार एकाउंट में ट्रांसफर किए। प्रभात रंजन ने हीरालाल समेत अज्ञात महिला के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस से की है।

Posted By: Inextlive