LUCKNOW: साइकिल से जहां आपकी फिटेनस बनी रहती है वहीं आपका टाइम भी सेव करती है। साइकिल इको फ्रेंडली भी है। जब इतने फायदे हैं साइकिल के तो भला साइकिल क्यों ना चलाई जाए। मेरा तो मानना है कि साइकिलिंग के तमाम फायदे हैं। मैं गाडि़यों के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन कई बार घर से चंद कदमों की दूरी तय करने के लिए भी लोग बाइक का यूज करते हैं। जबकि छोटे-मोटे काम साइकिल से निपटाएं जा सकते हैं। अब तो एक बार फिर से फैशन में साइकिल आ गई है। मार्केट में ऐसी-ऐसी साइकिलें है जो बाइक की बराबरी करती है। कीमत के मामले में ही नहीं स्पीड के मामले में भी साइकिल बाइक को टक्कर दे रही है। राजधानी में कई ग्रुप ऐसे हैं जो पिकनिक के लिए साइकिल से ही निकलते हैं। रोडस पर बढ़ते रश को देखते हुए साइकिल यूजफुल साबित हो रही है। बाइक और कार में जहां लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं वहीं लोग साइकिल से आसानी से किसी भी रास्ते से निकल सकते हैं।

अभिषेक शुक्ल

जॉब

Posted By: Inextlive