Jamshedpur: आपकी सारी परेशानियों को दूर भगाने वाला सॉल्यूशन है साइकिल.

साइकिल : सेविंग का जरिया
Cycling के हैं कई फायदे, हेल्थ के साथ-साथ जेब का रखती है खास ख्याल
डॉक्टर्स की मानें तो कई बीमारियों से रखती है दूर, रोज आधा घंटा साक्लिंग करना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा

महंगाई, ट्रैफिक और हेल्थ, ये तीन ऐसे प्रॉŽलम्स हैं जिनसे कोई भी अछूता नहीं। इन परेशानियों से निपटने में हर कोई परेशान है पर लाख कोशिश के बावजूद हर प्रॉŽलम का सिर्फ आधा-अधूरा सॉल्यूशन मिलता है। ऐसे में अगर आपको इन सारी प्रॉŽलम्स का एक ही परफेक्ट सॉल्यूशन मिल जाए फिर तो सारा टेंशन खत्म। आपकी सारी परेशानियों को दूर भगाने वाला सॉल्यूशन है साइकिल।

महंगाई से मुक्ति
महंगाई हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। आलू, प्याज से लेकर हरी सŽजी सभी की कीमतों में आग लगी है। पेट्रोल और डीजल के प्राइस कब बढ़ जाते है अब तो पता भी नही चलता। पर प्रॉŽलम कितनी भी बड़ी हो इसका सॉल्यूशन तो निकालना ही पड़ेगा। महंगाई की इस प्रॉŽलम से निपटने का एक बेहद आसान और हेल्दी तरीका है साइकिल का इस्तेमाल। अपनी लाइफ में साइकिल को थोड़ी सी जगह देकर ना सिर्फ घर के खर्च में कटौती की सकती है।

तो फिर सŽजी हो जाएगी free
घर से ऑफिस जाने-आने के लिए आप किस साधन का इस्तेमाल करते हैं? बेशक कार या बाइक। लेकिन आपका ऑफिस अगर घर से ज्यादा दूर नहीं और काम भी ज्यादा भागदौड़ वाला नहीं है तो इस काम के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर इतनी सेविंग की जा सकती है कि महीने भर की सŽजी आ जाए। एग्जांपल के तौर अगर आप हर रोज काम के लिए कदमा से साकची तक का करीब आठ किलोमीटर तक का सफर पेट्रोल कार से तय करते हैैं तो पेट्रोल पर हर महीने करीब पंद्रह सौ तक का खर्च आता है। वही बाइक से भी ये दूरी तय करने में मंथली चार सौ रुपये तक का खर्च आता है। गाड़ी की जगह पर साइकिल का इस्तेमाल से हुई सेविंग सŽजी के बोझ को हल्का कर सकती है।  

Health भी fit
बात सिर्फ बचत की नहीं साइकिल हेल्थ पर आने वाले खर्च को बैलेंस करने काम भी करता है। रुरल और अर्बन एरियाज में की गई एक स्टडी बताती है कि वैसे लोग जो काम पर जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें हाई Žलड प्रेशर, ओबेसिटी, डायबिटीज जैसी बीमारियों के डेवलप होने के चांसेज कम होते हैं। सो हेल्थ के लिए साइक्लिंग काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। फिजीशियन डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि रोजाना 30 से 35 मिनट साइक्लिंग हेल्थ से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। पर कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए काम के बाद इतना समय निकालना भी मुश्किल है। ऐसे में अगर काम पर जाते वक्त ही साइक्लिंग कर ली जाए तो इस प्रॉŽलम से छुटकारा पाया जा सकता है। हेल्थ के लिए हर दृष्टिकोण से साइक्लिंग काफी अच्छी मानी जा सकती है।

दूर होगी traffic की समस्या
2000 से लेकर जुलाई 2012 तक डिस्ट्रिक्ट में छह लाख से ज्यादा गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिनमें पांच लाख से ज्यादा टू व्हीलर हंै। ऐसे में ट्रैफिक की प्रॉŽलम बढ़ गई है। साइकिल के इस्तेमाल से ट्रैफिक की इस प्रॉŽलम को हद तक कम किया जा सकता है।

मुझे साइकिल चलाना बेहद पसंद है। इससे हेल्थ तो ठीक रहती ही है साथ ही पेट्रोल-डीजल का खर्च भी बचता है।
रिया सिंह
सोनारी

मुझे साइक्लिंग का शौक है। अगर सभी लोग साइकिल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, तो इससे हेल्थ, ट्रैफिक से जुड़ी कई प्रॉŽलम कम हो जाएंगी।
रतनदीप

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive