आगरा। सूरज ने अभी अंगड़ाई भी नहीं ली थी रविवार को सदर स्थित एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आगराइट्स का उमड़ना शुरू हो गया। घड़ी के सात बजाते-बजाते साइकिल सवारों से मैदान खचाखच भरा था। साढ़े सात बजते ही शहर की सड़कों पर साइकिल सवारों का रेला फन, फिटनेस और एंवायरमेंट बचाने का संदेश देने सड़क पर निकल पड़ा। कुछ ऐसा ही नजारा दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन सीजन-10 में देखने को मिला।

दिया स्वस्थ रहने का संदेश

बाइकथॉन को हरी झंडी स्टेडियम से मुख्य अतिथि सीडीओ रविन्द्र कुमार मांदड़ एवं दैनिक जागरण आगरा यूनिट के जीएम अखिल भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके साथ ही बाइकथॉन की टी-शर्ट और कैप पहने साइकिल सवारों ने पैडल मारने शुरू कर दिए। स्टेडियम से सेंट जॉन्स चौराहे तक साइकिल सवारों का जोश देखते ही बनता था।

प्रीति के परिंदो ने जीता दिल

बाइकथॉन के समापन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। मंच पर प्रीति के परिंदो की डांस परफॉर्मेस ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद जलवा ग्रुप के डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, नटरांजलि थियेटर आ‌र्ट्स के बच्चों ने स्वच्छ भारत का नाटक मंचन कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

रैली के बाद रंगारंग कार्यक्रम हुए इस बीच नगर आयुक्त अरूण प्रकाश कहा ने शहर के हर नागरिक की जिम्मेदारी वह शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।

साइकिल विनर

आयुष गुप्ता-एमडी जैन इंटर कॉलेज

रोहन पारवानी, सिमकिंस स्कूल

कौशल शर्मा-सेंट एंड्रूज स्कूल

ताराचंद- मिल्टन पब्लिक स्कूल

अभय प्रताप सिंह-ब्रज पब्लिक स्कूल

बाइकथॉन-10 के स्पांसर्स

प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर: फॉर्चून सोयाबीन रिफाइंड ऑयल

टाइटल स्पॉन्सर: एवन साइकिल्स

पॉवर्ड बाय: रालको टायर्स, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

सर्पोटेड बाय: अशोक मसाले

इन एसोसिएशन विद्: विद्या मंदिर क्लासेस, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल

इंस्टीट्यूट

रेडियो पार्टनर: रेडियो सिटी, 104.8

एफएम

इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया पार्टनर: इंडिया न्यूज

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड

मल्टीप्लेक्स पार्टनर: कॉर्निवल सिनेमास

आडियो पार्टनर: जेब्रानिक्स

रिफ्रेशमेंट पार्टनर : अनमोल बिस्किट्स

को स्पांसर: माही इंटरनेशनल स्कूल, अमेरिकन इंस्टीट्यूट, हिलमैन पब्लिक स्कूल

विशेष सहयोग-डॉ। राहुल राज, डायरेक्टर, मिल्टन पब्लिक स्कूल, मुरारी लाल गोयल पेंट, लेफ्टिनेंट मनीष कुमार, डीईआई, डॉ। सुधीर सचदेवा, डायरेक्टर सचदेवा टेक्निकल इंस्टीट्यूट

Posted By: Inextlive