चक्रवाती तूफान 'थाणे' की वजह से फ्राइडे को तमिलनाडु के कुड्डालोर व पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों में लेंडस्लाइड हुआ है. India Meteorological Department के अनुसार इस चक्रवात में 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.


आईएमडी ने बताया, 'चक्रवात कुड्डालोर व पुड्डुचेरी के तट से गुजरने के प्रोसेस में है. पुड्डुचेरी व कुड्डालोर में करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. समुद में 1.5 मीटर ऊंचाई की लहरें उठकर तटों से टकरा रही हैं.' देर रात लगभग दो बजे चक्रवात पुड्डुचेरी के पूर्व में 90 किलोमीटर तक और चेन्नै के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 125 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया था.वहीं तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के कुछ जगहों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के साउथ कोस्टल एरिया और रायलसीमा में भी बारिश हो सकती है.

Posted By: Kushal Mishra