चक्रवात 'वायु' का रास्ते में अब हल्का सा बदलाव नजर आ रहा है। इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है लेकिन गुजरात को राहत नही हैं। यहां पर वायु से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


नई दिल्ली/अहमदाबाद (एजेंसियां)। अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति की वजह से बने साइक्लोन यानी कि चक्रवात 'वायु' की वजह से आज गुजरात में हालात बिगड़ने की आशंका को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी हो चुका है। इसका प्रभाव महाराष्ट्र के मुंबई में भी रहेगा। माैसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया था कि वायु गुजरात के पोरबंदर और महुवा जैसे गुजरात के तटीय इलाकों से दोपहर बाद टकराएगा। सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगाहालांकि अब चक्रवात 'वायु' ने अपना रास्ता बदल लिया है। इस संबंध में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने पीटीआई से कहा है कि चक्रवात वायु के मार्ग में हल्का सा बदलाव आया है। अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है लेकिन यहां पर इसका प्रभाव यहां रहेगा। हवाएं काफी तेज चलेंगी और भारी बारिश होगी।


माैसम : चक्रवात वायु से गुजरात में भारी बारिश, अभी तीन दिन और झुलसेगा उत्तर भारत तो यूपी में चलेगी धूल भरी आंधी

सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगा

मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान का कहना है कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा। चक्रवात ने थोड़ा सा पश्चिम की तरफ रुख कर लिया है। वहीं माैसम विभाग ने सुबह की बुलेटिन में कहा है कि वायु चक्रवात को लेकर काफी संभावना है कि यह कुछ समय तक उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ चलेगा और फिर उत्तर पश्चिमी दिशा में सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगा। 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान इस दाैरान गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे से 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की तक हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में शासन व प्रशासन अलर्ट है। तटीय इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा चुका है।ट्रेनों को रद् किया गयावहीं चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। पश्चिम रेलवे का कहना है कि तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम स्टेशन तक की ट्रेन सर्विस रोकी गई है। अब तक 77 ट्रेनों को रद्द किया है और 33 अन्य ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया है।
करीब 27 उड़ाने भी रद् हुई वेरावल-अमरेली, अमरेली-जूनागढ़, देलवाड़ा-वेरावल कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें गुरुवार तक के लिए रद्द कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने भी विशेष राहत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। चक्रवात से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए राजकोट डिवीजन और भावनगर डिवीजन में दो विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। इसके अलावा करीब 27 उड़ाने भी रद् हुई हैं।

Posted By: Shweta Mishra