भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात वायु ने अपना रास्ता बदल लिया है। अब वह ओमान की ओर बढ़ रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा है कि शनिवार सुबह आठ बजे तक वह अलर्ट रहेंगे।


गांधीनगर (एएनआई)। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात वायु ने अपना दिशा बदल लिया है, अब ओमान की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'यह लगभग एक घंटे पहले पश्चिम दीव (गुजरात) से 240 किलोमीटर और दक्षिण-पश्चिम पोरबंदर (गुजरात) से 130 किलोमीटर दूर था।' गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मौसन विभाग के अनुसार, चक्रवात वायु जो गुजरात को टक्कर देने वाला था, वह ओमान की ओर चला गया है। फिर भी, हमें शनिवार सुबह 8 बजे तक इसका इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई फैसला करेंगे। मैं उन सभी अधिकारियों, एनजीओ, धार्मिक संस्थानों और राज्य के लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने इस समय में कड़ी मेहनत की है।'
चक्रवात 'वायु' ने बदला रास्ता लेकिन गुजरात में राहत नहीं, ट्रेनें-उड़ानें रद व सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 3 लाख लोग


गुरुवार को दस्तक देने वाला था चक्रवात वायु

बता दें कि इससे पहले अनुमान था कि चक्रवात वायु गुरुवार को गुजरात में दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग का कहना था कि इस दाैरान गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे से 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की तक हवाएं चल सकती हैं। इसको लेकर तटीय इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका था। वहीं चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया  और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए।

Posted By: Mukul Kumar