आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे में गैस सिलेंडर के फटने से मध्यप्रदेश की झाबुआ डिस्ट्रिक्ट के पेटलावद टाउन में रेस्टोबरेंट की छत गिर गयी जिसमें दब कर 20 से ऊपर लोगों की मौत हो गयी है और करीब 70 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं।

घर में लगा गैस सिलेंडर फटा  
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में आज सुबह एक मकान में तेज विस्फोट ने इसके बाजू में स्थित एक रेस्टारेंट को भी चपेट में ले लिया जिससे लगभग 20 लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक घायल हो गए। ये इलाका गुजरात राज्यो से भी काफी करीब है। इसीलिए हादसे में घायल हुए लोगों को पेटलावद, झाबुआ और गुजरात के दाहोद के अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां से लगभग 65 किलोमीटर दूर पेटलावद के एक मकान में सुबह आठ बजे के बाद विस्फोट की घटना हुयी है। इस मकान के नीचे के हिस्से में नीचे कामर्शियल कैंपस है और ऊपर रेजिडेंशियल एरिया बनाया गया है। इसके बगल में दीवार से सटा हुआ एक रेस्टारेंट भी है जिसमें काफी लोग सुबह चाय नाश्ते के लिए मौजूद थे। ये इलाका काफी घना बसा हुआ बताया जा रहा है।
 
धमाके बाद रेस्टोरेंट के सिलेंडर भी फटने की है आशंका
पता चला है कि घर में रखे सिलेंडर के फटने के बाद रेस्टारेंट में रखे गैस सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मकान में शुरूवाती जांच के बाद डेटोनेटर के तौर पर इस्तेमाल होने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। शायद किसी वजह से इसमें ही विस्फोट हुआ और इस धमाके ने रेस्टारेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से रेस्टरेंट और सडक पर खडे लोग भी चपेट में आ गए। फिलहाल पेटलावद की पुलिस ने 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और इनमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth