Gorakhpur : पेट्रोलियम कंपनियों के लापरवाही से दो लाख एलपीजी गैस सिलेंडर्स की बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया है. इसके चलते एलपीजी कंज्यूमर्स को दोबारा बुकिंग करानी पड़ रही है. इसके लिए उन्हें गैस एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

आईओसी ने कर दी कैंसिल
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान की तीन पेट्रोलियम कंपनियां सिटी में हैं। अभी फिलहाल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गैस कंज्यूमर्स के लिए एसएमएस से एलपीजी बुकिंग कराने की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रखी है। करीब दो लाख कंज्यूमर्स आईओसी के हैं। इन कंज्यूमर्स के एलपीजी बुकिंग आईओसी ने कैंसिल कर दी है। इसके चलते इन कंज्यूमर्स को रि-बुकिंग करानी पड़ रही है।
मैसेज देखकर कंफ्यूज्ड हैं कंज्यूमर्स
सिटी में आईओसी की 14 गैस एजेंसी हैं। इनमें से दो-चार गैस एजेंसी को छोड़ दें तो बाकी के एजेंसी वाले कैंसिल हुए बुकिंग को फिर से बुकिंग कराने की सलाह दे रहे हैं। इस वजह से इन दिनों गैस एजेंसीज पर उपभोक्ताओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कैंसिल हुए मैसेज को देखकर एलपीजी कंज्यूमर्स का काफी कंफ्यूज्ड हैं। गैस की फिर से बुकिंग कराए भी या नहीं। कुछ कंज्यूमर्स के तो गैस की फिर से बुकिंग भी नहीं हो रही है.  हैरत की बात तो यह है कि जो कंज्यूमर्स फिर से गैस की बुकिंग कराने गैस एजेंसी पहुंच रहे हैं। उनसे गैस एजेंसी के प्रोपराइटर्स से झड़प हो जा रही हैं।
क्या कहते हैं प्रोपराइटर्स
बेतियाहाता स्थित शुक्ला गैस एजेंसी के प्रोपराइटर्स विनय शुक्ला बताते हैं जिन उपभोक्ताओं के गैस की बुकिंग कैंसिल हुई है। उनके गैस की बुकिंग खुद ही फिर से बुक कर लिए जा रहे हैं। वहीं अशोका गैस एजेंसी के प्रोपराइटर्स अशोक सिंह ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं की बुकिंग कैंसिल हुई है, उन्हें प्रॉयरिटी पर डिलीवरी की जाएगी। हिमांशु गैस एजेंसी के मैनेजर अनिल सिंह ने बताया कि जिनके गैस की बुकिंग कैंसिल हुई हैं, उन्हें फिर से बुकिंग करानी होगी।

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive