मध्‍यप्रदेश के एक गांव में इन दिनों साफ-सफाई को लेकर अनूठी मुहिम चली है। गांव के कुछ बच्‍चों ने एक टोली बनाई है जो खुले में शौच करता देख डब्‍बा छीन लेती है। इसीलिए इसका नाम 'डब्‍बा डोल गैंग' रखा गया है।


खुले में नहीं करने देंगे शौचमोदी सरकार देश में स्‍वच्‍छ भारत अभियान का काफी तेजी से प्रचार-प्रसार कर रही है। ऐसे में मध्‍यप्रदेश के सीहोर जिले के एक छोटे से गांव नयाखेड़ा में साफ-सफाई को लेकर नई मुहिम शुरु हुई है। यह मुहिम किसी बड़े संगठन या एनजीओ ने नहीं बल्‍िक बच्‍चों के एक ग्रुप की पहल है। दरअसल गांव के 10 बच्‍चों ने मिलकर एक टोली बनाई है जिसका नाम डब्‍बा डोल गैंग रखा हुआ है। इन बच्‍चों ने ठाना है कि वे किसी को भी खुले में शौच नहीं करने देंगे। हो चुका है काफी विरोध
बच्‍चों के इस नायाब तरीके का गांववालों ने शुरुआत में काफी विरोध किया था। प्रदीप को काफी धमकाया भी गया लेकिन उसने आखिर तक हार नहीं मानी। और इस मुहिम को बरकरार रखने के लिए संघर्ष किया। धीरे-धीरे गांववालों को भी यह बात समझ आई और सभी डब्‍बा डोल गैंग के साथ खड़े हो गए। विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) के अनुसार भारत में खुले में शौच करने वालों की संख्या किसी भी अन्य देश से कहीं ज़्यादा है। बांग्लादेश व पाकिस्तान जैसे कम विकसित देशों से भी स्वच्छता के मामले में हम पीछे हैं। निश्चित ही हमें ऐसी कई डब्बा डोल गैंग्स की ज़रूरत है।


inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari