सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सहायक इंजीनियर के मकान में थर्सडे रात एक बजे कच्छा बनियान गैंग के बदमाशों ने धावा बोल लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश लूट ले गए. परिजनों के विरोध करने पर डकैतों ने बमों से हमला कर दिया. धमाके और शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने डकैतों को घेरने का प्रयास भी किया लेकिन बदमाश बम फोड़ते हुए पैदल ही बंधे की तरफ फरार हो गए. बदमाशों से बचने के लिए इंजीनियर के परिवार ने छत पर छिपकर अपनी जान बचाई.


पूर्व मेयर राजेन्द्र शर्मा के भाई और सिंचाई विभाग से सहायक इंजीनियर के पद से रिटायर्ड रमाशंकर परिवार समेत गोरखनाथ के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एरिया में मकान बनवाकर रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी मिथलेश, बेटा अनिल और बहू सरिता है। थर्सडे नाइट रमाशंकर पत्नी मिथलेश के साथ छत पर सोए थे। अनिल और सरिता मकान के आगे वाले कमरे में सोए थे। बहू सरिता के अनुसार रात 1 बजे कुछ लोग गेट फांद कर अंदर दाखिल हुए और लोहे की राड और सब्बल से कमरे का दरवाजा तोडऩे लगे। तोड़-फोड़ की आवाज से अनिल की नींद खुल गई और उसने विरोध किया। अनिल ने बताया कि बदमाशों की संख्या सात के आस-पास थी और सभी हाफ पैंट और बनियान पहने थे। उनके गले में रूमाल और कमर में गमछा बंधा था। 30 मिनट तक चला तांडव


रमाशंकर के अनुसार बदमाशों ने 30 मिनट तक तांडव मचाया। पहले दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। बदमाशों से बचने के लिए बेटा और बहू भाग कर छत पर पहुंचे जहां रमाशंकर ने गेट खोल अंदर खींच लिया और लोहे का गेट बंद कर दिया। इस दौरान बदमाश दरवाजा खोलने का प्रयास करते रहे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते रहे। कुछ बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी और बेड में रखे सामान को उल्ट पलट कर सामान की तलाशी लेते रहे। रमाशंकर के अनुसार बदमाश दो लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी, सात हजार रुपये कैंश, रिलांयस कंपनी का एक मोबाइल सेट और कीमती सामान लूट ले गए। बदमाश रात एक बजे से लेकर डेढ़ बजे तक पूरे घर में तांडव मचाते रहे।पड़ोसियों ने दिखाई हिम्मत

रमाशंकर के मकान के सामने रहने वाले शुत्रधन पांडेय अपने मकान की छत पर पत्नी विंद्रा के साथ सो रहे थे। बदमाशों की धमक और बम के धमाके के साथ उनकी भी नींद खुल गई। रमाशंकर के घर घुसे बदमाशों को देख उन्होंने पत्थर फेंक ललकारा। बदमाशों ने उनके मकान पर भी बम से हमला कर दिया। लगातार बम चलने पर आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए। शुत्रधन ने रात 1.07 मिनट पर अपने मोबाइल फोन से आस-पास रहने वाले दोस्तों से बदमाशों को पकडऩे के लिए मदद मांगी। शुत्रधन पांडेय ने बताया कि संख्या में बदमाश सात से ज्यादा थे और सभी हाफ पैैंट और बनियान पहने थे। कमर में अंगोछा बांधे और उसी में बम लटका रखे थे। उनके हाथ में लोहे की राड और तमंचा था। एक बदमाश घर के बाहर और दो गली में पहरा दे रहे थे।पैदल ही भाग निकले बंधे की ओर ज्वैलरी और कैश को एक साड़ी में बांधने के बाद बदमाश पैदल ही बंधे की तरफ भाग निकले। बदमाशों को पकडऩे के लिए आस-पास के लोगों ने घेराबंदी कर ली। लोगों के मकान की तरफ बढऩे पर बदमाश बमों से हमला कर देते थे। जिससे लोगों के पैर ठिठक जाते थे। लोगों ने कई बार हिम्मत की और हर बार डकैत बम फेंक उन्हें दहशतजदा कर देते थे। बदमाशों ने आधा दर्जन बम फोड़े। बदमाश पैदल ही मकान के पीछे स्थित हाबर्ट बंधे की ओर भाग निकले।लैैंग्वेज का लोकल कनेक्शन

इंजीनियर परिवार बदमाशों का जो हुलिया बता रहा उससे कच्छा बनियान गैैंग के होने की आशंका जताई जा रही है। परिवार का कहना है कि बोल-चाल में बदमाशों की टोन बिहार की लैैंग्वेज की तरह थी। जबकि पड़ोसी शत्रुघ्न का कहना है कि बदमाशों की लैैंग्वेज का टोन लोकल है। पुलिस संभावना जता रही है कि बदमाश किसी वाहन से आए थे और गाड़ी बंधे के पास ही खड़ी की थी लेकिन वहां पहियों के कोई निशान नहीं मिले। जिस तरफ बदमाश भागे वह हबर्ट बंधा है और उसके बाद राप्ती नदी। कई किमी का एरिया सपाट है।कच्छा बनियान पहने बदमाशों की दहशत से समय तक रुक गया था। रमाशंकर के घर में लगी घड़ी पर भी बदमाशों ने वार किया और घड़ी की सुई ठीक एक बजकर तीस मिनट पर रूक गई। बदमाशों से बचने और जान बचाने के लिए छत पर मौजूद परिवार ने शोर मचाया। जिस पर बदमाशों ने छत पर बम फेंक दिया। रेलिंग पर बम लगने से विस्फोट हुआ और पड़ोस में रहने वाले परिवार भी जाग गया। रमाशंकर का कहना है कि छत पर लगा लोहे का गेट बंद करने से उनके और परिवार की जान बच सकी। बदमाश परिवार के सदस्यों तक पहुंच जाते तो उनकी जान तक ले सकते थे।


फिर फेल हुई सेवा 100 बदमाशों के धावा बोलने पर रमाशंकर की बहू ने अपने मोबाइल फोन से रात 1.17 मिनट पर कई बार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के लिए कॉल किया लेकिन फोन अटेंड नहीं हुआ। रमाशंकर ने अपने फोन से भाई पूर्व मेयर राजेन्द्र शर्मा को कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद पूर्व मेयर ने पुलिस को डकैती की सूचना दी। तब जाकर गोरखनाथ थाने की पुलिस पहुंची। मार्निंग तक एसओ, सीओ समेत डॉग स्कवायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंच गई। साढ़े आठ बजे एसएसपी आशुतोष कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। रिटायर्ड इंजीनियर रमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर लिया।दहशत में ठहर गया वक्त भी Posted By: Inextlive