Meerut: सभी ओर दीवाली का माहौल था. हर कोई दीवाली के रंग में रंगा था. रात को सभी लोग पटाखे छोडऩे के बाद खाना खाकर सो गए थे. मगर कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए समय का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही इन बदमाशों को मौका मिला मेडिकल एरिया के प्रवेश विहार में पहुंच गए. और फिर बदमाशों ने देर रात एक रिटायर आर्मी मेन के यहां डाका डाल दिया. हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाया और लूटपाट की. विरोध करने पर परिवार के लोगों को जमकर पीटा. आतंकित करके बदमाश लाखों रुपए की नकदी व ज्वैलरी लूटकर ले गए.


यह था मामला
मेडिकल थाना क्षेत्र में प्रवेश विहार कॉलोनी में आर्मी से रिटायर नरेशपाल पुत्र समय सिंह परिवार के साथ रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद नरेशपाल किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। परिवार में इनके दो बेटे सुमित व अमित और एक बेटी संध्या है। रात में करीब ग्यारह बजे परिवार के सभी लोग दीवाली मनाकर सो गए थे। नरेशपाल मकान के बरामदे में सो रहा था। रात में करीब एक या डेढ़ बजे के करीब आठ-दस बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर आ गए। इन बदमाशों ने नरेशपाल को उठाया और उसको तमंचों के बल पर कब्जे में ले लिया.

बच्चों को जमकर पीटा
नरेशपाल के साथ जब ये लोग जबरदस्ती कर रहे थे तो शोर सुनकर इसके तीनों बच्चे भी पहुंच गए। बदमाशों ने तीनों के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इनको पीटते हुए बेसुध कर दिया। तीनों कराहते हुए नीचे जमीन पर गिर गए। इन डकैतों ने सभी को डराते हुए इनके घर की चाबी ली। अलमारियों से नकदी और ज्वैलरी लूट ली। इसके बाद सभी को धमकाते हुए बदमाश मेन गेट से फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह नरेशपाल और इसके बच्चों ने पुलिस को सूचना दी। जहां डकैती की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

दस लाख का माल
मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू  कर दी। वहीं नरेशपाल ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को बताया गया कि बदमाशों ने घर के अंदर से एक लाख रुपए कैश, आठ सोने की अंगूठी, तीन सोने की झालर, तीन जोड़ी नगर, आठ सोने की चूडिय़ां, चांदी की पाजेब सहित करीब दस लाख रुपए का माल लूट लिया। थाना मेडिकल में डकैती की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मगर अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर पाई। ना ही किसी बदमाश का कोई सुराग लगा। बदमाशों ने नरेशपाल का पूरा त्यौहार ही खत्म कर दिया.

"रात को परिवार के लोग सोए हुए थे। करीब एक-डेढ़ बजे बदमाश आए और नरेशपाल व परिवार के लोगों को बंधक बनाकर रॉबरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में छानबीन की जा रही है."
- ओंकार सिंह, एसएसपी

 

Posted By: Inextlive