छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा शहर के चैंबर भवन विष्टुपुर में शुक्रवार को 'अल्टीमेट स्टूडेंट आवार्ड' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के आईसीएसई, सीबीएसई और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 250 स्टूडेंट्स को मेडल और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोल्हान और शहर के टॉपरों को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ कामर्स के महासचिव विजय मुनका व विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह रहे।

बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा दी प्रज्जवलित कर किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह जीवन का पहला पड़ाव है जो हमें बताता है कि आगे जाकर हमें कितनी मेहनत करनी होगी। उन्होंने जैक 10वीं के छात्रों को विशेष बधाई देकर कहा कि जहां प्रदेश का रिजल्ट 58 प्रतिशत में सिमट वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के छात्रों ने 96 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया। उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बच्चों को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया।

छात्रों के हुए स्पॉट रजिस्ट्रेशन

मोबाइल फोन द्वारा रजिस्ट्रेशन न करा पाने वाले छात्र-छात्राओं का स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज द्वारा सम्मान समारोह की सूचना दी गई थी। जिसके बाद छात्रों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन में जैक बोर्ड के 135, आईसीएसई के 46 और सीबीएसई के 69 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

सीखने की ललक, देश को ले जाएं आगे

इस मौके पर मुख्य अतिथि विजय मुनका ने कहा कि देश को आगे ले जाने में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की है इसलिए युवाओं समझदार बनना होगा। है। सशक्त सोच से युवा देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएंगें। उन्होंने कहा कि युवाओं में सीखने की ललक होनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित दैनिक जागरण पब्लिकेशन जमशेदपुर के एजीएम दिलावर साहु ने छात्रों की सफलता के लिए बधाई दी। बच्चों के संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए विनम्रता की जरूरत होती है। इस मौके दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संपादक कृपा शंकर सिंह तथा दैनिक जागरण के संपादक शशि शेखर, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के ऐरिया मैनेजर दीपक पांडेय ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम के स्पांसर गेलेक्सी डेवलपर के विनय कुमार, एमआई एजूकेशन सर्विस के जयदीप चक्रवर्ती तथा आरका जैन यूनिवर्सिटी के कुमार अभिषेक मौजूद रहे।

इन्हें मिला पुरुस्कार

झारखंड एकेडमिक काउंसिल

प्रिया कुमारी श्रीवास्तव, अनिता कुमारी, प्रियांजलि सिंह, शेखर कुमार गुप्ता, ज्योदीस कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, राधिका कुमारी, निरज ठाकुर, रितिक कुमार दीपक कुमार, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, प्रिया अग्रवाल, सुरज तांती

सीबीएसई

श्वेता झा, प्रकाश, निखिल राज वर्मा, अंजली कुमारी, रोहित राव, अब्दूल कलाम आजाद, राहूल मंडल, भावना अग्रवाल, राजेश राम तिवारी, प्रतिमा महतो, अंकित गुप्ता, सिमरन कुमारी

आईसीएसई

सार्थक साहू, सचिन, विजय, सिद्धांत शर्मा, शुभम कुमार सिन्हा, दीपिका कुमारी, शेखर महतो, चितरंजन कुमार, राहुल पात्रा, आशिष कुमार, अमन गोस्वामी, रेहान , रमन, मनीष प्रसाद, स्वेता कुमारी, पायल कुमारी, प्रिया कुमारी, चंदन प्रकाश अग्रवाल, स्वेता शर्मा, शुभम झा, सृष्टि मिश्रा, श्वेता शर्मा।

Posted By: Inextlive