दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने भव्य समारोह में 26 हस्तियों को आइकॉनिक अवार्ड से नवाजा।

NEW DELHI (22 Sept): किसी देश-प्रदेश के विकास में उद्यमियों, शिक्षाविदों और व्यापारियों की अहम भूमिका होती है. अथक परिश्रम और कठिन संघर्ष के बाद सफलता की इबारत लिखने वाले कुछ ऐसे ही इंडस्ट्रियलिस्ट्स, एजुकेशनिस्ट्स और आंत्रप्रेन्योर्स के जज्बे को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने सलाम किया. शनिवार को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल में दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आइकॉनिक अवार्ड्स नाइट का भव्य आयोजन किया गया. समारोह में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और अवार्डीज की जमकर तारीफ की. समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट शिरकत की और अवार्ड प्रदान किए. बाहुबली हिंदी की स्क्रिप्ट लिखने वाले मशहूर बॉलीवुड लेखक और गीतकार मनोज मुंतसिर ने भी समारोह की रौनक में इजाफा किया और अवार्ड दिए. बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति ने अवार्डीज की हौसलाअफजाई की. अपने समय के मशहूर ओपनिंग टेस्ट बैट्समैन और अब यूपी के खेल मंत्री चेतन चौहान की बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट उपस्थिति ने सभी का मनोबल बढ़ाया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया. दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र गुप्त और पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ समारोह आगे बढ़ा. चीफ गेस्ट केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बॉलीवुड लिरिसिस्ट मनोज मुंतसिर, दैनिक जागरण के निदेशक भरत गुप्त, दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के सीओओ आलोक सांवल, डिप्टी एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा और दैनिक जागरण के नेशनल सेल्स हेड अनिर्बान बागची ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

इस अवसर पर चीफ गेस्ट शिव प्रताप शुक्ल ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी मेहनत और लगन से विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम पाने वाले लोगों को सम्मानित कर न सिर्फ सराहनीय कार्य किया है, बल्कि उनकी सफलता की कहानियों को सामने लाकर दूसरों को प्रेरणा देने का भी काम किया है. अतिथियों का स्वागत निदेशक भरत गुप्त ने किया, जब वोट ऑफ थैंक्स अनिर्बान बागची ने दिया. निदेशक भरत गुप्त ने इस दौरान जागरण समूह के विभिन्न क्षेत्रों में किए उल्लेखनीय कार्यों और अभियानों के बारे में बताया. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सीओओ एवं संपादक आलोक सांवल ने आइकॉनिक अवाड्र्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की सफल एवं प्रेरणादायक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हमेशा ही आगे रहा है और भविष्य में भी ऐसे ही प्रयास करता रहेगा. एक अनूठा प्रयास आइकॉनिक अवार्ड्स एक ऐसा प्रयास है, जिसके जरिए हिंदी हार्टलैंड में शामिल राज्यों के उन उद्यमियों को सामने लाने का प्रयास किया जाता है, जो श्रेष्ठ दूरदर्शिता वाले बिजनेस लीडर्स में शामिल हैं।

इन अवार्ड्स के तहत इन राज्यों के 26 ऐसे बिजनेस आइकन्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने वर्षों की मेहनत के बाद नाम कमाया है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का आइकॉनिक अवॉड्र्स इन उपक्रमों की सफलता की कहानियों की सराहना करता है. कैसे इन सभी ने काम की शुरुआत की, क्या अलग किया, कैसे संघर्ष किया, उनका अनुभव और सीख आदि, जिसके कारण उन्होंने सफलता पाई. उनकी प्रोफेशनल कुशलता के साथ ही हमलोग उनकी जीवनशैली, पसंद-नापसंद, उनके शुभचिंतक से जुड़ी स्टोरी को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में प्रकाशित भी करते हैं. हर कहानी के साथ एक किस्सा है, जो उनकी उस दुनिया के बारे में बताता है, जो वो आज हैं. हर कहानी से यादें जुड़ी हुई हैं, जो घर, परिवार और सफलता का प्रतीक हैं. हम अखबार के जरिए ऐसी कहानियों को संवेदनशीलता के साथ समाज के सामने लाते हैं. हर कहानी आइकन्स की जीवंतता का साक्षात उदाहरण है. आइकॉनिक अवार्ड्स जागरण समूह के अंतर्गत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का शुरू किया गया एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसके जरिए उन उद्यमियों के प्रति आभार प्रकट किया जाता है, जिन्होंने अपने जुनून से न केवल कॉरपोरेट दुनिया में शानदार उपस्थिति दर्शाई, बल्कि देश व समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ऐसे बेहतरीन शख्सियतों को आइकन के रूप में सम्मानित करते हुए हर्ष महसूस करता है. ये आइकन्स लघु और मध्यम उद्योग, एफएमसीजी, फार्मा, हॉस्पिटैलिटी एंड सर्विसेज, एजुकेशन, रियल एस्टेट और बीएफएसआई, रिटेल और कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं।

जज्बे को सलाम
आइकॉनिक अवार्ड्स के साथ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अपने उत्कृष्ट प्रयासों का सिलसिला जारी रखा है और यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. इन अवॉड्र्स के जरिए उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने उद्यमशीलता की नई परिभाषा लिखने के साथ ही अपनी उपलŽब्धियों के कारण शहर को भी गौरवान्वित महसूस कराया है. इन अवार्ड्स का मकसद साधारण लोगों के असाधारण प्रयासों को प्रेरित करने के लिए एक मंच उपलŽध कराना है।

ये हुए आइकॉनिक अवार्ड से सम्मानित

क्राउन
-
दीपक मधोक, चेयरमैन, सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस

- लोकेश गुप्ता, डायरेक्टर, विराट इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड

- मुकेश सिंह, को-चेयरमैन, पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

- राजेश कुमार सुरेका, सीएमडी, सेंचुरी पॅालीप्लास्ट इंडस्ट्री

- अनुराग मेहता, सीईओ, नीता मेहता स्पाइसेस

- डॉ. राजीव गुलाटी, पूर्वांचल इंस्टीट्यूशन ऑफ डेंटल साइंसेज

- ललित अग्रवाल, सीएमडी, वालमार्ट रिटेल लिमिटेड

- धर्मेंद्र वार्ष्णेय, डायरेक्टर एंड सीएफओ, डीएस स्पाइसको प्रा. लि.

- डॉ. अरविंद वैद्य, इंदिरा आईवीएफ

क्रिस्टल
- दिव्या शर्मा, सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टार फ्यूचर ग्रुप

- अजय शाही, मैनेजिंग डायरेक्टर, आरपीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

- राहुल राय, फाउंडर एंड डायरेक्टर, स्टार पीएमटी ट्यूटोरियल

- डॉ. पंकज राजहंस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, माइक्रोटेक कॉलेज

- प्रो. वीएस तिवारी, प्रिंसिपल, डोरंडा कॉलेज, रांची

ग्लिटरिंग
- अवशीष सहगल, डायरेक्टर, ग्राउंड जीरो डिफेंस इंस्टीट्यूट

- प्रमोद जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्वास्तिक आयुर्वेदिक योग एवं मनोविकार केंद्र

- डॉ. एके टंडन, डायरेक्टर, जमुना सेवा सदन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

- अमित मौर्य, वाइस चेयरमैन, अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

- उदयराज सिंह, डायरेक्टर, उदय ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड

बडिंग
-
अमित शर्मा, प्रोपराइटर, फॉल्कन सर्विस

- आनंद सिंह, फाउंडर एंड डायरेक्टर, हंसवाहिनी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी

- विशाल पांडे, ड्रीम शेपर

- स्मिता श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर, मांगरिष इंफ्रास्ट्राक्चर प्राइवेट लिमिटेड

- कमलेश शर्मा, रॉयल ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड

- विशाल ओझा, अर्चिता ग्रुप ऑफ कंपनीज

- अरुणेंद्र सोनी व योगेंद्र उत्तम, डायरेक्टर, उत्तम करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड

Posted By: Chandramohan Mishra