Jagran Prakashan Limited JPL ने INMA International News media Marketing Association awards में देश और दुनिया के सभी media houses को पीछे छोड़ते हुए 6 awards हासिल कर एक नया record बनाया है.


न्यूयार्क में हुए इंटरनेशनल न्यूज मीडिया मार्केटिंग एसोसिएसन (इनमा) अवार्ड में इंडियन न्यूज पेपर्स ने कमाल का प्रदशर्न किया है. दैनिक जागरण, आईनेक्स्ट, मिंट, मिड डे और टाइम्स ऑफ इंडिया को कई कैटेगरी  में अवार्ड हासिल हुआ है. जागरण ग्रुप को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले हैं. दस कैटगरी में छह अवार्ड जीत कर जागरण अवार्ड के लिए लिस्टेड न्यूज पेपर्स में पहले पायदान पर है. जागरण को यह अवार्ड न्यायिक सुधारों के लिए अखबार  द्वारा चलाए गए अभियान जन जागरण के लिए मिला है. 


आई नेक्सट को एक कैटेगरी में फर्स्ट सहित तीन और एवार्ड  मिले हैं, जबकि जागरण ग्रुप के ही  मिड डे को दो अवार्ड हासिल हुए हैं. ब्रांड की पॉपुलेरिटी बढ़ाने के लिए रोचक और नए प्रयोगो की श्रेणी में आइनेक्स्ट को पहला पुरस्कार हासिल हुआ है.  जबकि मिड के मीटर डाउन अभियान को दो श्रेणिय़ों में तीसरा पुरस्कार मिला है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया और जंग ग्रुप को अमन की आशा कैंपेन के लिए अवार्ड हासिल हुआ है, जबकि बिजनेस डेली मिंट को न्यू ब्रांड-प्रोडक्ट ऑडियंस मैनेजमेंट के लिए यह पुरस्कार मिला है.  भारतीय अखबारों के अलावा कई विदेशी अखबारों को भी विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड मिले हैं जिनमें न्यूयार्क टाइम्स, यूएसए टुडे, स्टेट्स टाइम्स सिंगापुर, साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड प्रमुख हैं. इंटरनेशनल प्रिंट व डिजिटल मीडिया के शीर्ष पुरस्तकारों में गिने जाने वाले इनमा अवार्ड के लिए दुनिया भर के 143 अखबारों ने 550 प्रविष्टियां भेजी थीं. इनमें 91 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया. इनमा इंटरनेशनल न्यूज मीडिया का प्रतिष्ठित संस्थान है औऱ 80 देशों के करीब 500 मीडिया संस्थान इसका हिस्सा हैं. 

Posted By: Kushal Mishra