इंपैक्ट

-सुभाषनगर में खाली प्लॉट में गोबर के ढेर देखकर चढ़ा नगर आयुक्त का पारा

बरेली:

शहर की कालोनियों और मुहल्लों में चल रही डेयरियों की खबर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त ने संज्ञान लेकर डेयरी मालिकों पर सख्ती शुरू कर दी है। महाशिवरात्रि के चलते शहर के शिवालयों के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले नगर आयुक्त खाली प्लॉटों में गोबर के ढेर देखकर बिफर पड़े। अधिकारियों को बुलाकर डेयरी मालिकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद डेयरी मालिकों से नौ हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

मंदिर के पास डाला गोबर

संडे सुबह सबसे पहले वह तपेश्वरनाथ मंदिर के पास पहुंचे तो मंदिर के पास ही खाली प्लाट में गोबर पड़ा होने पर डेयरी स्वामी की कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद वह सुभाषनगर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां भी मंदिर के पास प्लाट पर गोबर के ढेर लगे थे। इस पर नगर आयुक्त भड़क गए। उन्होंने कर निर्धारण अधिकारी समेत टीम को मौके पर बुलवा लिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर टीम ने डेयरी स्वामी से नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहां से नगर आयुक्त पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था ठीक थी। वहां कच्ची रोड और खाली प्लाट पर पानी भर रहा था। इस पर उन्होंने सड़क व नाली का एस्टीमेट बनवाने के साथ ही पानी के लिए सोकपिट लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive