विरोध पर आधा दर्जन के खिलाफ एफआईआर

24 घंटे मोहलत के बाद डेयरी संचालकों को मिली राहत

Meerut। नगर निगम के डेयरी हटाओ अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम की टीम ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर डेयरी संचालकों को अपने पशु शहर से बाहर ले जाने का आदेश दिया। इस दौरान कुछ जगह निगम की टीम का विरोध होने पर निगम द्वारा छह से अधिक डेयरी संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सोमवार को जब्त होंगे पशु

शनिवार को थापरनगर, जागृति विहार, मिशन कंपाउंड, सराय बहलीम, इस्लामाबाद आदि क्षेत्रों में डेयरी हटाओ अभियान के लिए नोटिस जारी किए गए। कुछ इलाकों में डेयरी संचालकों की मांग पर अगले 24 घंटे के अंदर डेयरी खाली करने का समय दिया गया है। वहीं कई इलाकों में शनिवार को ही डेयरी खाली कराई गई। जोनल सेनेट्री अधिकारी अरुण खरखौदिया ने बताया कि सोमवार को जिन डेयरियों में पशु मिलेंगे उनको जब्त कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive