- आज हो सकती है गंदगी फैलाने वाले डेयरी संचालकों पर कार्रवाई

सरधना : नवाबगढ़ी मार्ग स्थित डेयरियों के संचालकों को प्रशासन से मिली तीन दिन की मोहलत रविवार को पूरी हो गई। सोमवार को प्रशासन की ओर से डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिससे डेयरी संचालकों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं डेयरी संचालक रविवार को भी सफाई में जुटे रहे। हालांकि बारिश ने उनका कार्य बाधित कर दिया।

बता दें कि गुरुवार को नवाबगढ़ी मार्ग पर डेयरियों के आसपास पसरी गंदगी और अतिक्रमण देख एसडीएम शिवकुमार भड़क गए थे। उन्होंने संचालकों को तीन दिन में अवैध डेयरी हटाने का अल्टीमेटम दिया था। साथ ही डेयरी नहीं हटाने पर जेसीबी चलवा कर ध्वस्त कराने की चेतावनी भी दी थी। डेयरी संचालकों से तत्काल गंदगी साफ कराने और अतिक्रमण हटवाने के शपथ पत्र मांगे गए। उनसे जुर्माने की धनराशि वसूलने के लिए आरसी जारी करने की हिदायत भी नगर पालिका कर्मचारियों को दी गई। जिससे डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। तभी से डेयरी संचालक साफ-सफाई में जुटे हैं। रविवार को अल्टीमेटम के अंतिम दिन डेयरी संचालक सफाई में लगे रहे। हालांकि बारिश ने उनके कार्य में बाधा डाल दी। सोमवार को प्रशासन डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं ये देखने वाली बात है।

Posted By: Inextlive