Dalai Lama will receive the Mahatma Gandhi peace prize the legendary Indian leader's granddaughter Ela Gandhi announced here and asked the South African government to grant a visa to the Tibetan spiritual leader to visit the country.


जोहांसबर्ग में अहिंसा के पुजारी बापू की पोती इला गांधी ने रविवार को गांधी जयंती पर यह घोषणा की और दक्षिण अफ्रीका सरकार से दलाई लामा को यहां आने का वीजा देने का अनुरोध किया. शांति, सुलह और सहमति के लिए 76 वर्षीय दलाई लामा को अगले रविवार को डरबन सिटी हॉल में आयोजित होने जा रहे सालाना सत्याग्रह अवॉर्ड के दौरान महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. दलाई लामा ने इस हफ्ते की अपनी प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान समारोह में भाग लेने का आमंत्रण इस आशंका के बीच स्वीकार किया कि शायद चीन के दबाव में दक्षिण अफ्रीका सरकार उन्हें वीजा न दे.
दलाई लामा ने दक्षिण अफ्रीका आने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित आर्कबिशप डेसमंड टूटू के आमंत्रण पर सहमति जताई थी जो चाहते थे कि आध्यात्मिक नेता उनके 80वें जन्मदिन के आयोजन में शामिल हों. पिछले सप्ताह शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों से कहा था कि दलाई लामा को वीजा दिए जाने में विलंब चीन के कहने पर नहीं हो रहा है बल्कि इस मुद्दे पर विचार चल रहा है.

Posted By: Kushal Mishra